सोनीपत: रोहतक के खरकड़ा गांव की रहने वाली पहलवान रितिका हुड्डा को 76 किलोग्राम भारवर्ग में पेरिस ओलंपिक का टिकट मिला है. रितिका रायपुर गांव के अखाड़े में अंतरराष्ट्रीय कोच कुलदीप से पहलवानी के गुर सीख रही है. पेरिस ओलंपिक का टिकट मिलने के बाद से रितिका के परिजनों और गांव में खुशी का माहौल है. अभी तक हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट, अंशु मलिक, रितिका हुड्डा, निशा दहिया और अंतिम पंघाल को पेरिस ओलंपिक का टिकट मिला है. ये सभी पहलवान ओलंपिक में मेडल की जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं.
पहलवान रितिका हुड्डा को पेरिस ओलंपिक का टिकट: सोनीपत के रायपुर गांव में स्तिथ अखाड़े में इंटरनेशनल कोच कुलदीप सिंह सहरावत से कुश्ती के गुर सीखने वाली रितिका ने पहली बार देश को 76 किलोग्राम वर्ग भार में पेरिस ओलंपिक का टिकट दिलाया है. ओलंपिक में मेडल लाने के लिए रितिका दिन रात कड़ी मेहनत कर रही हैं. पेरिस ओलंपिक का टिकट मिलने के बाद रितिका हुड्डा ने कहा "ऐसा पहली बार हुआ है कि मुझे 76 किलोग्राम भार वर्ग में ओलंपिक खेलने का मौका देश की तरफ से मिला है. इसके लिए मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं."