नई दिल्ली /चंडीगढ़ :देश का बजट सामने आ चुका है. बजट में बिहार और आंध प्रदेश को उम्मीदों के मुताबिक बड़ी सौगात मिली है. वहीं केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हरियाणा के लिए सीधे तौर पर कोई घोषणा नहीं की है. रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अब इस पर सवाल उठाए हैं.
"बजट में हरियाणा भूले, चुनाव में जनता भूल जाएगी ":रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट पर बोलते हुए कहा कि बजट भाषण में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बार भी हरियाणा का नाम तक नहीं लिया. केंद्रीय बजट पूरी तरह निराशाजनक है. सरकार केन्द्रीय बजट में हरियाणा का नाम लेना भी भूल गई. लेकिन 2 महीने बाद ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में हरियाणा की जनता भी बीजेपी को वोट देना भी भूल जाएगी. आपको बता दें कि इस साल अक्टूबर से नवंबर के बीच हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी की कोशिश इस बार हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाने की होगी. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी की राज्य में परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही है और पार्टी को 5 सीटें गंवानी पड़ी है.
हरियाणा सीएम ने की बजट की तारीफ :वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बजट पर बोलते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एन.डी.ए. सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण बजट गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं की आशाओं और आकांक्षाओं को फलीभूत करने वाला बजट है. ये आम बजट विकसित भारत के निर्माण में एक नया अध्याय लिखेगा. बजट में कृषि को अधिक लाभकारी बनाने, अर्थव्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करने, औद्योगिक विकास को नई गति देकर अधिकाधिक रोजगार सृजन का विजन है. बजट में फसलों की जलवायु के अनुकूल 32 कृषि और 109 बागवानी किस्मों के लिए कृषि अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए प्रावधान है जिससे कृषि प्रधान हरियाणा को बड़ा लाभ होने वाला है. मुद्रा लोन को 10 लाख से 20 लाख करना छोटे उद्यमियों के लिए फायदेमंद साबित होगा. बजट में रोजगार से संबंधित 3 नई योजनाओं की घोषणा से देश में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे. बजट समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला है.