रोहतक: करवा चौथ के दिन वानांगलोई से लापता हुई 20 वर्षीय युवती का जिले के मदीना गांव में खेतों में दबा हुआ शव मिला है. शव दिल्ली पुलिस की ओर से हरियाणा पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया गया.
पुलिस ने कुछ भी बोलने से किया इंकार : दरअसल, दिल्ली पुलिस दो आरोपियों को लेकर मौके पर पहुंची थी. जांच के लिए मौके पर रोहतक एफएसएल टीम को भी बुलाया गया था, जिसने साक्ष्य एकत्रित किए. हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस व हरियाणा पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है, लेकिन मदीना गांव के एक युवक ने बताया कि जब उन्हें खेतों में शव दबा होने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे थे और यहां पर आए तो पुलिस खेतों में खुदाई कर शव को निकाल रही थी.