जयपुरः एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय बदमाश अमरजीत सिंह विश्नोई को इटली के सिसली शहर में गिरफ्तार करवाया है. वह हरियाणा के सचिन गोधा हत्याकांड में भी वांछित है. अब उसे प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाने की कवायद की जा रही है.
सीआईडी (सीबी) और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि इटली के सिसली शहर के त्रिपानी कस्बे में 8 जुलाई को एजीटीएफ की सूचना पर रोहित गोदारा गैंग के अति सक्रिय गैंगस्टर अमरजीत सिंह विश्नोई को इटली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह बीकानेर के बीछवाल थाना इलाके का रहने वाला है. सीकर के राजू ठेहट हत्याकांड में शूटर्स को हथियार मुहैया करवाने में अमरजीत की अहम भूमिका थी. जबकि हरियाणा के सचिन गोधा हत्याकांड में भी वह वांछित है. अमरजीत गैंग के सदस्यों द्वारा फिरौती के लिए धमकी देने में वीपीएन (बॉक्स कॉल) के जरिए विदेश में बैठकर बातचीत करवाता था. उसके खिलाफ राजस्थान के कई थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट और फिरौती के लिए धमकी देने जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.
पढ़ें:धमकी देकर रंगदारी वसूलने वाली गैंग के 9 लोग गिरफ्तार, इनमें कई आरोपी राजू ठेहट हत्याकांड में भी शामिल - Extortion Gang Arrested in Jaipur
प्रत्यर्पण की करवाई की जा रही:उन्होंने बताया कि अमरजीत के इटली के त्रिपानी कस्बे में रहने की पुख्ता जानकारी मिली थी. इस पर केंद्रीय जांच एजेंसी के जरिए इंटरपोल को रेफरेंस लेटर जारी किया गया. इस पर वांछित अपराधी अमरजीत सिंह विश्नोई को 8 जुलाई को त्रिपानी (सिसली), इटली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. जिसके संबंध में एजीटीएफ द्वारा पत्राचार कर अपराधी को भारत में लाने की प्रत्यर्पण की कार्रवाई की जा रही है. अमरजीत का भाई सरजीत विश्नोई और पत्नी सुधा कंवर विश्नोई भी आपराधिक गतिविधियों के कारण पूर्व में गिरफ्तार हो चुके चुके हैं.
पढ़ें:राजू ठेहट हत्याकांड : गैंगस्टर रोहित गोदारा ने रची साजिश, शूटर और साजिशकर्ताओं सहित 27 के खिलाफ चार्ज तय - Raju Thehat Murder Case
सहयोगियों से पूछताछ में सामने आए राज: उन्होंने बताया कि एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई, सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स व सहयोगियों से पूछताछ के दौरान एजीटीएफ टीम को रोहित गोदारा गैंग के अपराधी अमरजीत विश्नोई के विदेश जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस गैंग द्वारा अपने टारगेट को फिरौती के लिए धमकी देने में हर बार नए वीपीएन (बॉक्स कॉल) का प्रयोग किया जाता रहा है. जिससे इन अपराधियों के लोकेशन का पता नहीं लग पा रहा था.
पढ़ें:राजू ठेहट हत्याकांड के मुख्य आरोपी विक्रम बामरड़ा का साथी सद्दाम हुसैन गिरफ्तार, 5 अवैध पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद
फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट बनाने वालों को पकड़ा: एजीटीएफ को लॉरेंस गैंग के बदमाशों के विदेश में जाने की ग्राउंड लेवल की आसूचना के आधार पर इन अपराधियों के फर्जी दस्तावेज के पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी. इस सूचना के आधार पर जिला बीकानेर के कालू थाने पर फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मुख्य सरगना राहुल सरकार को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया. इसी तरह एक अन्य प्रकरण सरदारशहर (चूरू) में इस गिरोह के सरगना महेंद्र सारण और राहुल रिणाउ के विरूद्ध दर्ज किया गया था.
एक साल पहले दुबई, साइप्रस के जरिए गया इटली: एजीटीएफ की पड़ताल में सामने आया कि अमरजीत सिंह विश्नोई करीब एक साल पहले भारत से दुबई, साइप्रस के जरिए इटली चला गया था. इस पर इसकी पासपोर्ट डिटेल्स अपराध शाखा के डीआईजी योगेश यादव के नेतृत्व में एएसपी नरोत्तम लाल वर्मा, उप निरीक्षक कमल पुरी और कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने तैयार किया. उसका पूरा आपराधिक रिकॉर्ड, डोजियर, न्यायालय वारन्ट के साथ इंटरपोल के साथ साझा किया गया. इसके आधार पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.
गैंगस्टर्स की 29 संपत्तियों पर चलाया बुलडोजर: दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ के गठन के बाद इस टीम ने जानकारी जुटाकर गैंग द्वारा हत्या की कई वारदातों को विफल किया है. रोहित गोदारा गैंग से जुड़े अपराधियों की धरपकड़ भी टीम ने की. इस गैंग के सोशल मीडिया फॉलोअर्स की निगरानी कर उनको पाबंद किया गया. अपराधियों की अवैध गतिविधियों से निर्मित 29 संपत्तियों को ध्वस्त किया गया है. आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए एजीटीएफ ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली पुलिस के साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई एवं एनआईए के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग की गई है.