पटनाः लोकसभा चुनाव को लेकर राजद में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है लेकिन कई उम्मीदवारों को लेकर फैसला हो गया है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. लालू यादव अपनी बेटियों को मैदान में उतारने की तैयारी कर दी है. सूत्रों के हवाले के खबर आयी है कि रोहिणी आचार्य छपरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.
छपरा से भाजपा को देगी टक्करः छपरा लोकसभा सीट से अगर रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ती है तो भाजपा को कड़ी टक्कर देगी. वर्तमान में राजीव प्रताप रूडी छपरा से सांसद हैं. अगर इस बार फिर से राजीव प्रताप को भाजपा टिकट देती है तो दोनों के बीच बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. राजद की ओर से इसकी तैयारी तेज कर दी गई है.
सम्राट चौधरी को रोहिणी का जबावः रोहिणी आचार्य को छपरा से टिकट मिलने की चर्चा पर सम्राट चौधरी ने निशाना साधा था. सम्राट चौधरी का कहना है कि लालू यादव टिकट बेचने में माहिर हैं. "लालू जी टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं. लालू जी ने अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने पहले उनसे किडनी लिया फिर टिकट बेचा."
पिता की सराहना कीः रोहिणी आचार्य ने सम्राट चौधरी के बयान का जोरदार जबाव दिया. उन्होंने बिना नाम लिए अपने X प्रोफाइल पर लिखती हैं कि "अपने पापा को अपनी एक किडनी देना तो उनके प्रति मेरा कर्तव्य और प्यार है. अपने परिवार और अपनी जन्मभूमि बिहार के लिए तो रोहिणी अपनी जान न्योछावर करने को तैयार है."