पटना: छपरा में बीजेपी और राजद के समर्थकों के बीच दो दिनों से तनाव बना हुआ है. कल चुनाव के दौरान बूथ पर रोहिणी आचार्य के पहुंचने पर भाजपा और राजद के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी. आज बीजेपी और राजद समर्थकों के बीच गोलीबारी की घटना हुई जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है. एक राजद समर्थक की मौत हुई है और दो घायल हुए हैं.
पीएमसीएच में घायलों से मिलीं रोहिणी : छपरा में हुई घटना में एक राजद समर्थक की मौत हुई है. दो घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भेजा गया है. रोहिणी आचार्य घायलों को देखने के लिए PMCH पहुंची. रोहिणी आचार्य के साथ भोला यादव भी मौजूद थे. छपरा में चुनाव के बाद हुई हिंसा में मौत हुई है.
घटना में 1 की मौत 2 घायल : कल छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पर चुनावी घटना के बाद भाजपा और राजद के समर्थकों के बीच काफी वाद विवाद हुआ था. उसके बाद आज सुबह चंदन यादव नाम का एक युवक अपने दो अन्य साथियों मनोज यादव और गुड्डू यादव के साथ जा रहा था. तभी वहां फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें तीनों को गोलियां लगी हैं, जिसमें एक युवक चंदन यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.