बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा गोलीकांड में घायल राजद समर्थकों से मिलने PMCH पहुंची रोहिणी आचार्य, हर संभव मदद का दिया भरोसा - Firing In Chapra - FIRING IN CHAPRA

लालू यादव की बेटी और सारण की राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य चुनाव के बाद छपरा में हुए गोलीकांड के घायलों से मिलने के PMCH मिलने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने घायलों को ढांढस बंधाया. वारदात के बाद से छपरा में तनाव की स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवा को बंद रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
घायलों से मिलने PMCH पहुंची रोहिणी आचार्य (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 3:38 PM IST

Updated : May 21, 2024, 3:58 PM IST

छपरा गोलीकांड के घायल राजद समर्थक (ETV Bharat)

पटना: छपरा में बीजेपी और राजद के समर्थकों के बीच दो दिनों से तनाव बना हुआ है. कल चुनाव के दौरान बूथ पर रोहिणी आचार्य के पहुंचने पर भाजपा और राजद के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी. आज बीजेपी और राजद समर्थकों के बीच गोलीबारी की घटना हुई जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है. एक राजद समर्थक की मौत हुई है और दो घायल हुए हैं.

पीएमसीएच में घायलों से मिलीं रोहिणी : छपरा में हुई घटना में एक राजद समर्थक की मौत हुई है. दो घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भेजा गया है. रोहिणी आचार्य घायलों को देखने के लिए PMCH पहुंची. रोहिणी आचार्य के साथ भोला यादव भी मौजूद थे. छपरा में चुनाव के बाद हुई हिंसा में मौत हुई है.

घटना में 1 की मौत 2 घायल : कल छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पर चुनावी घटना के बाद भाजपा और राजद के समर्थकों के बीच काफी वाद विवाद हुआ था. उसके बाद आज सुबह चंदन यादव नाम का एक युवक अपने दो अन्य साथियों मनोज यादव और गुड्डू यादव के साथ जा रहा था. तभी वहां फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें तीनों को गोलियां लगी हैं, जिसमें एक युवक चंदन यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.

घटना के पीछे का कारण : इस घटना के पीछे मुख्य कारण कल रोहिणी आचार्य का विरोध हुआ था. दरअसल सारण सीट से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य सोमवार को मतदान खत्म होने के आधे घंटे पहले छपरा शहर के बूथ नंबर 318 पहुंची थीं. उनके पहुंचते ही वहां मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया.

छपरा में इंटरनेट सेवा बंद : इस बीच आरजेडी और बीजेपी समर्थकों के बीच टकराव भी हुआ था. इसी के बाद भाजपा और राजद के समर्थकों के बीच पथराव हुआ था. इस घटना के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि स्थिति नियंत्रण में कर लिया गया था. दो दिनों के लिए छपरा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 21, 2024, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details