हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रॉकी मित्तल की सियासी पलटी: विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में हुए शामिल, अब BJP के लिए कर रहे प्रचार - ROCKY MITTAL POLITICAL SWITCH

Rocky Mittal Political Switch: हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल ने सियासी रंग बदल लिया है. टोहाना में वो बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं.

Rocky Mittal Political Switch
Rocky Mittal Political Switch (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 25, 2025, 1:54 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणवी गायक से नेता बने रॉकी मित्तल ने एक बार फिर सियासी पलटी मारकर सबको चौंका दिया है. कभी राहुल गांधी को भाई कहकर माफी मांगने वाले रॉकी अब टोहाना के जाखल में भाजपा के चेयरमैन उम्मीदवार सुरेंद्र मित्तल के लिए वोट मांगते नजर आए. जनसभा में उन्होंने BJP को "ट्रिपल इंजन" सरकार बताते हुए ब्रह्मा, विष्णु और महेश से इसकी तुलना की.

कांग्रेस पर तीखा तंज: कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत की बात करते हैं, लेकिन उनके पास प्यार का खोखा तक नहीं है. रॉकी ने अपने पुराने फैसले को याद करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस में शामिल हुए थे, लेकिन वहां सरकार नहीं बन सकी. अब निकाय चुनाव में उन्होंने BJP का दामन थाम लिया.

रॉकी मित्तल की सियासी पलटी: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में हुए शामिल (Etv Bharat)

रेप केस पर भी दी प्रतिक्रिया: उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी का आंतरिक क्लेश खत्म होने का नाम नहीं लेता, तो जनता के लिए वह क्या करेगी. रॉकी ने यह भी दावा किया कि हाल में उन पर लगे दुष्कर्म के आरोप साजिश थे, ताकि मोहनलाल बड़ौली को BJP प्रदेश अध्यक्ष पद से रोका जा सके.

विवादों से भरा सफर: रॉकी मित्तल का सियासी और गायन करियर हमेशा चर्चा में रहा है. 2014 में "PM बनेगा नरेंद्र मोदी" और "अच्छे दिन आ गए" जैसे गानों से वह BJP के प्रचार का चेहरा बने, लेकिन 2015 में जज पर नीली बत्ती से हमले का आरोप लगा, जिसके बाद उन्हें जमानत मिली. इसके बाद मनोहर लाल खट्टर से नाराजगी के चलते रॉकी ने 2024 में BJP छोड़कर कांग्रेस जॉइन की थी. अब फिर से BJP में उनकी वापसी ने सियासी हलकों में सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ रेप केस खारिज, रॉकी मित्तल ने आरोपियों के खिलाफ पंचकूला में दर्ज करवाई FIR, जानें पूरा मामला - RAPE CASE DISMISSED

ABOUT THE AUTHOR

...view details