उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में अब हाईवे पर व्यापारी और बेटे से लूट, 24 घंटे में दूसरी लूट के बाद भी पुलिस खाली हाथ - Robbery with father and son

आगरा में बदमाशों ने तमंचे के बल पर व्यापारी पिता और बेटे संग लूट की. बदमाश उनकी गाड़ी और 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. 24 घंटे में आगरा में लूट की यह दूसरी घटना है.

Etv Bharat
व्यापारी पिता और बेटे संग लूट (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 12:42 PM IST

आगरा: जिले में बीते 24 घंटे लगातार दो लूट की वारदात से व्यापारियों में दहशत हैं. कमलानगर के बाद शुक्रवार रात बदमाशों ने ग्वालियर हाइवे पर तमंचा दिखाकर एक्टिवा सवार व्यापारी पिता- बेटे को लूट लिया. बदमाशों ने एक्टिवा रुकवा कर पहले पिता और बेटे के साथ मारपीट की. शोर मचाने पर तमंचा से गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद तमंचे के बल पर एक्टिवा और 70 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.

डीसीपी सोनम कुमार ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)
बता दें कि, वारदात शुक्रवार रात करीब साढे नौ बजे की है. छत्ता थाना क्षेत्र में स्थित बेलनगंज की बारह भाई गली निवासी गुंजन गुप्ता की गांव इटौरा में किराना स्टोर है. व्यापारी गुंजन ने बताया, कि शुक्रवार को वह दुकान बंद करके बेटे उत्सव के साथ एक्टिवा से लौट रहे थे. ग्वालियर हाइवे पर रास्ते में नगला माकरौल में दो लोगों ने उन्हें तमंचे दिखाकर रोक लिया. एक्टिवा रोकते ही बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. इसके साथ ही तमंचा से गोली मारने की धमकी दी. तमंचा देखकर मौके पर मौजूद लोग भी भाग गए. इसके बाद बदमाशों ने एक्टिवा छुड़ा लिया. विरोध करने पर मारपीट करके पिता-बेटे को सड़क पर कीचड़ में डाल लिया और पिटाई कर दी. इसके बाद बदमाश एक्टिवा लेकर भाग गए. एक्टिवा की डिग्गी में 70 हजार रुपये भी रखे थे.इसे भी पढ़े- आगरा में लोकसभा चुनाव से पहले बदमाशों ने लूटा मंगलसूत्र, तीन माह बाद दर्ज हुई FIR, चौकी इंचार्ज सस्पेंड - AGRA LOOT

लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस:व्यापारी के बेटे उत्सव गुप्ता ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जिससे पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़ित व्यापारी पिता- बेटे को ककुआ पुलिस चौकी पर ले आई. व्यापारी गुंजन गुप्ता ने बताया, कि बदमाश मारपीट करके तमंचा दिखाकर एक्टिवा के साथ 70 हजार रुपये भी लूट ले गए हैं. ये रकम एक्टिवा की डिग्गी में रखी थी.

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस:बता दें, कि ककुआ पुलिस चौकी पर पिता और बेटे करीब एक घंटे तक बैठे रहे. मलपुरा थाना पुलिस और चौकी पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी तक नहीं की. इस बारे में डीसीपी सोनम कुमार ने बताया, कि किराना व्यापारी पिता-बेटे से लूट की घटना हुई है. जिसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में कई टीम लगाईं गई हैं. जो सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं. जल्द ही फरार बदमाश दबोचे जाएंगे.

यह भी पढ़े-दारोगा बना लुटेरा; नकली क्राइम ब्रांच बनाकर व्यापारी के लूट लिए 42 लाख रुपये, फिल्मों की तरह रची थी साजिश - Varanasi Crime News

ABOUT THE AUTHOR

...view details