आगरा: जिले में बीते 24 घंटे लगातार दो लूट की वारदात से व्यापारियों में दहशत हैं. कमलानगर के बाद शुक्रवार रात बदमाशों ने ग्वालियर हाइवे पर तमंचा दिखाकर एक्टिवा सवार व्यापारी पिता- बेटे को लूट लिया. बदमाशों ने एक्टिवा रुकवा कर पहले पिता और बेटे के साथ मारपीट की. शोर मचाने पर तमंचा से गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद तमंचे के बल पर एक्टिवा और 70 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.
आगरा में अब हाईवे पर व्यापारी और बेटे से लूट, 24 घंटे में दूसरी लूट के बाद भी पुलिस खाली हाथ - Robbery with father and son
आगरा में बदमाशों ने तमंचे के बल पर व्यापारी पिता और बेटे संग लूट की. बदमाश उनकी गाड़ी और 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. 24 घंटे में आगरा में लूट की यह दूसरी घटना है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 27, 2024, 12:42 PM IST
लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस:व्यापारी के बेटे उत्सव गुप्ता ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जिससे पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़ित व्यापारी पिता- बेटे को ककुआ पुलिस चौकी पर ले आई. व्यापारी गुंजन गुप्ता ने बताया, कि बदमाश मारपीट करके तमंचा दिखाकर एक्टिवा के साथ 70 हजार रुपये भी लूट ले गए हैं. ये रकम एक्टिवा की डिग्गी में रखी थी.
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस:बता दें, कि ककुआ पुलिस चौकी पर पिता और बेटे करीब एक घंटे तक बैठे रहे. मलपुरा थाना पुलिस और चौकी पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी तक नहीं की. इस बारे में डीसीपी सोनम कुमार ने बताया, कि किराना व्यापारी पिता-बेटे से लूट की घटना हुई है. जिसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में कई टीम लगाईं गई हैं. जो सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं. जल्द ही फरार बदमाश दबोचे जाएंगे.