नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में इन दिनों लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं. यहां बदमाश लगातार लूट, चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला आदर्श नगर थाना इलाके से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में दिनदहाड़े लूट की वारदात, घटना CCTV में कैद - Adarsh Nagar Robbery case - ADARSH NAGAR ROBBERY CASE
दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है.
Published : Jun 14, 2024, 4:40 PM IST
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि पहले एक व्यक्ति पीड़ित को पीछे से गला दबाकर पकड़ता है. बाकी के अन्य दो लोग पीड़ित के पास मौजूद मोबाइल फोन, रुपए और कुछ अन्य कीमती सामान लेकर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. एक दूसरी सीसीटीवी फुटेज भी इसी इलाके की है, जहां बदमाश कबाड़ी का काम करने के बहाने गली में दाखिल हुआ और एक बाइक की बैटरी चुराकर चंद मिनट में फरार हो गया. इस तरीके की चोरी इलाके के लोगों को परेशान कर रही है.
आदर्श नगर इलाके में लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. स्थानीय लोग अब दिन में भी अपने घर से निकलते हुए डरते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन के उजाले में भी इलाके में लोग सुरक्षित नहीं है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई है.