छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी वाले घर में लूट की वारदात, बदमाशों से भिड़ी दुल्हन, नशीली दवा छिड़कने का संदेह - Korba Robbery Case - KORBA ROBBERY CASE

Korba Robbery Case कोरबा के शारदा विहार में शादी वाले घर में लूट की वारदात हुई है.इस घटना में हैरानी की बात ये है कि किसी ने भी लुटेरों को नहीं देखा.लुटेरों को रोकने के लिए दुल्हन ने भी हाथापाई की.लेकिन सभी उसे धक्का देकर भाग निकले.BRIDE CLASHED WITH MISCREANTS

Korba Robbery Case
शादी वाले घर में लूट की वारदात, बदमाशों से भिड़ी दुल्हन (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 12, 2024, 7:38 PM IST

कोरबा :शारदा विहार स्थित सामुदायिक केंद्र में एक शादी के कार्यक्रम के दौरान लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 4 से 5 आरोपियों ने दुल्हन के परिवार पर नशीला पदार्थ छिड़ककर घटना को अंजाम दिया.इस दौरान जब दुल्हन ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की गई.आरोपियों ने दुल्हन के पास रखे 50 हजार रुपए समेत 80 हजार के गहनों की लूट की है. घटना के बाद परिजनों को उठाने का प्रयास किया गया. लेकिन वह नींद की आगोश में थे. संभावना है कि लूटपाट करने वाले अज्ञात आरोपियों ने किसी तरह की नशीली दवा का छिड़काव किया था.

नशीली दवा छिड़कने का संदेह (ETV Bharat Chhattisgarh)
हल्दी की रस्म के बाद हुई घटना :शारदा विहार स्थित सामुदायिक केंद्र में सीतामढ़ी निवासी रवि यादव की बहन पूजा यादव का विवाह कार्यक्रम था. 10 जुलाई को हल्दी की रस्म पूरी की गई. कार्यक्रम देर शाम तक चला. इसके बाद दुल्हन सहित शादी वाले घर में पहुंचे सभी रिश्तेदार सो गए, इसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया.दुल्हन के साथ की गई मारपीट : बताया जा रहा है कि शादी वाले घर में आए सभी मेहमान गहरी नींद में थे.जब लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. दुल्हन के रिश्तेदार अंजोरी बाई ने बताया कि इस घटना में पांच लोग शामिल थे. तीन लोग सामने से भागे जबकि दो अन्य लोग दीवार फांदकर भागे. कुल पांच लोगों के इस लूटपाट में शामिल होने के हमें जानकारी है.
शादी वाले घर में लूट की वारदात, बदमाशों से भिड़ी दुल्हन (ETV Bharat Chhattisgarh)

''पचास हजार नगद के साथ आरोपी कुछ गहने भी चोरी करके ले गए हैं. उन्हें दुल्हन ने भागते हुए भी देखा है. लूटपाट करने वाले आरोपियों को दुल्हन ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन वो उसे धक्का देकर भाग निकले. दुल्हन के साथ झूमाझटकी भी हुई है.'' - अंजोरी बाई, पीड़ित


लूट की घटना हुई है, जांच जारी :इस घटना के संबंध में मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि शारदा विहार के सामुदायिक केंद्र में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. शादी समारोह के दौरान पचास हजार नगद और लगभग 80 हजार रुपए गहने की लूट हुई है. मामले में विवेचना जारी है.

नशीली दवा छिड़कने का है संदेह :जिस जगह में चोरी हुई है, वहां सभी परिजन गहरी नींद में सो रहे थे. इनमें से किसी ने भी लुटेरों को नहीं देखा. जब सभी नींद से उठे तो उनके सिर भारी थे. परिजनों ने संभावना जताई है कि किसी तरह के नशीली दवा का छिड़काव किया गया होगा. जिसकी वजह से ही घटना के दौरान किसी की भी नींद नहीं खुली. हालांकि पुलिस नशीली दवा के इस्तेमाल को नकार रही है.


कवर्धा में साल भर पहले हुई चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों का कैश और जेवर बरामद
ग्राउंड फ्लोर पर है घर तो इन चोरी से घुसने वाले सांपों से रहिए सावधान, काटने पर बचेगी ऐसे जान - How to protect from snakes
छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूल में टीचर का टॉर्चर, बच्चे को बाथरूम ले जाकर पीटा - Bilaspur Teacher Torture

ABOUT THE AUTHOR

...view details