फतेहाबाद: टोहाना में लूट का मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालक से नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें बदमाश प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालक से लूट की वारदात को अंजाम देता नजर आ रहा है.
टोहाना में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में लूट: टोहाना शहर के रेलवे रोड स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर आए बाइक सवार तीन युवकों ने पिस्तौल के बल पर हजारों रुपये की नकदी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लूट की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
सीसीटीवी में कैद वारदात: सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि रात करीब 8 बजे दुकान मालिक सौरभ मित्तल अपनी औषधि केंद्र पर बैठे थे. तभी एक बाइक से उतरकर दो नकाबपोश दुकान में आए. जबकि तीसरा आरोपी बाहर बाइक पर रहा. दुकान में आए आरोपियों ने सौरभ से दवाई मांगी. जैसे ही सौरभ दवाई लेकर देने के लिए आता है, तो एक आरोपी अपने शॉल से पिस्तौल निकालकर सौरभ पर तान देता है, जबकि दूसरा आरोपी सौरभ को धक्का मारता है.