बिहार

bihar

CM नीतीश के हरनौत में हत्या, लूट के बाद बदमशों ने बुजुर्ग को नहीं बख्सा, पहचान छुपाने के लिए पीट-पीटकर मार डाला - Murder after robbery in Nalanda

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 15, 2024, 6:27 PM IST

Loot In Nalanda: नालंदा में लूट का मामला सामना आया है. बेखौफ अपराधियों ने लूट का विरोध करने वाले एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. घटना नालंदा के हरनौत स्थित रामसंग गांव की है. हत्या के बाद गांव में दहशत है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में लूट के बाद बुजुर्ग की मौत
नालंदा में लूट के बाद बुजुर्ग की मौत (ETV Bharat)

नालंदा:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में अपराधी बेखौफ गये हैं. बुधवार की सुबह अपराधियों ने उनके गृह थाना हरनौत के रामसंग गांव में अपराधियों ने घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लूटपाट के दौरान घर के बुजुर्ग ने विरोध किया तो अपराधियों ने पहचान छिपाने के लिए पीट-पीटकर हत्या कर दी. बदमाशों ने चार लाख रुपये की कीमती गहने व नगदी लेकर फरार हो गये.

नालंदा में बुजुर्ग की हत्या: मामला हरनौत थाना क्षेत्र के रामसंग गांव का है. मृतक की पहचान स्व. जानकी सिंह के 70 वर्षीय पुत्र मुंद्रिका सिंह के रूप में की गई है. मृतक के परिजन का कहना है कि लूटपाट करने के दौरान बदमाशों को बुजुर्ग व्यक्ति पहचान लिया. बुजुर्ग व्यक्ति ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट कर उनकी हत्या कर मौके से फरार हो गये.

घर के लोग इलाज के लिए गये थे पावापुरी:घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि घर के सभी परिवार मां के इलाज के लिए विम्स पावापुरी गए हुए थे. घर में दो छोटी-छोटी लड़की थी, जो गोतीया के घर में सोने चली गए थे. वहीं, बुजुर्ग अपने घर में अकेले सो रहे थे. उसी दरमियान अज्ञात बदमाशों ने छत के सहारे घर में घुसकर पहले घर में रखे पेटी की ताला तोड़कर नगद राशि समेत लाखों रुपए की गहना एवं अन्य सामान लूटपाट लिये.

"सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या कैसे हुई है इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हुई है. परिजन द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी."- मो. अबू तालिब अंसारी, हरनौत थानाध्यक्ष

हत्या से गांव में दहशत:मृतक के परिजन का कहना है कि घटना की जानकारी बुधवार की सुबह में हुई. उसके बाद गांव में सनसनी फैल गई. जब सुबह बच्ची अपने घर गए तो वहां का नज़ारा देख परेशान हो गई. उसके बाद परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी परिजन द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. जहां मौके पर हरनौत थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details