गुरुग्राम:जिले में बदमाशों के हौसलें दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. हद तो तब हो गई, जब बदमाशों ने पुलिस से ही लूट का प्रयास किया. जैसे ही आरोपियों को आभास हुआ कि वे पकड़े जाएंगे, तब सभी भागने की कोशिश करने लगे. हालांकि सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस से लूट का प्रयास: दरअसल, ये पूरा वाकया गुरुग्राम सेक्टर 72 का है. गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर -39 सीआईए को सूचना मिली थी कि सेक्टर -72 में कुछ लोग लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरा प्लान तैयार किया और एक टीम को जैसे ही बदमाशों की तरफ भेजा तो एक आरोपी ने पुलिस कि गाड़ी को रुकवाकर लूट की कोशिश की.
लूट रोकने पहुंची पुलिस को लूटने की कोशिश (ETV Bharat) इस बीच लुटेरों को शक हुआ कि जिन लोगों को वो लूटने का प्रयास कर रहे हैं, वो पुलिस हैं. शक के बाद सभी आरोपी वहां से भागने लगे. हालांकि पुलिस ने पहले से ही जाल बिछा रखा था. पुलिस ने सभी आरोपियों को उसी समय गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मोसीम खान, सलिम खान और जितेंद्र शामिल है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों आदतन बदमाश हैं. इनके खिलाफ कई थानों में पहले ही मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, एक डंडा, एक टार्च बरामद किया है. -संदीप कुमार, पीआरओ, गुरुग्राम पुलिस
तीनों आरोपी आदतन बदमाश:गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मोसीम खान, सलिम खान और जितेंद्र शामिल है. आरोपियों से पूछताछ और उनके अपराधिक रिकॉर्ड के खंगालने के बाद पता चला कि आरोपी मोसिम खान पर मारपीट करने, शस्त्र अधिनियम के तहत 2 मामले जिला पलवल में, धोखाधड़ी, चोरी करने के 2 मामले राजस्थान में, चोरी करने के सम्बन्ध में 2 मामले गुरुग्राम में दर्ज हैं.
आरोपी सलीम खान पर धोखाधड़ी करने के संबंध में 1 मामला जिला पलवल में, चोरी करने के संबंध में 1 आपराधिक मामला जिला गुरुग्राम में दर्ज है. जबकि आरोपी जितेंद्र पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 मामला जिला फतेहाबाद में दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, एक डंडा, एक टार्च बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:साइबर अपराध के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस का एक्शन, 24 हत्थे चढ़े, साइबर अपराध से ऐसे बचें