बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में ज्वेलर्स शॉप से 30 लाख की लूट, बाइक सवार 4 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम - LOOT IN GOPALGANJ

मोतिहारी में 50 लाख की डकैती के बाद गोपालगंज में भी ज्वेलरी शॉप से 30 लाख की संपत्ति लूट ली. व्यवसाइयों में दहशत है.

गोपालगंज में ज्वेलर्स शॉप में लूट
गोपालगंज में ज्वेलर्स शॉप में लूट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2025, 10:07 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 10:42 PM IST

गोपालगंज: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. मंगलवार को गोपालगंज में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसायी से गहना सहित लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए दुकानदार पर फायरिंग कर दिया जिससे दुकानदार बाल-बाल बच गया. घटना सासामुसा स्थित सोनी ज्वेलरी शॉप की है. घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

गोपालगंज में ज्वेलर्स दुकान में लूट : कुचायकोट थाने की पुलिस और सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार मामले की जांच में जुट गए हैं. सोनी ज्वेलर्स के मालिक सुनील सोनी का कहना है कि मंगलवार की शाम वह अपनी दुकान पर बैठे थे. तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधी पहुंचे और जान मारने के नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. साथ ही दुकान में रखे करीब 25 से 30 लाख के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए.

गोपालगंज में लूट (ETV Bharat)

"कुचायकोट के सासामुसा स्थित सोनी ज्वेलर्स में चार अपरधियों ने लूटपाट की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है. जल्द ही अपरधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-प्रांजल कुमार, सदर एसडीपीओ

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज: पुलिस ने दुकानदार के बयान लेकर मामले की जांच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि एसआईटी का गठन कर जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि चार की संख्या में अपराधी थे. भागते समय बदमाशों ने दुकानदार पर फायरिंग भी की. मामले की जांच की जा रही है.

पीड़ित दुकारदार से पूछताछ करती पुलिस (ETV Bharat)

लूट को लेकर व्यवसाइयों में आक्रोश: पीड़ित दुकानदार विवेक सोनी ने बताया कि हेलमेट पहने चार बदमाश पहुंचे और गाली गलौज मारपीट कर फायरिंग कर दी. तीन चार राउंड फायरिंग की गई. आलमीरा में रखे करीब 25 से 30 लाख के सोने चांदी के ज्वेलर्स के अलावा एक डेढ़ लाख नगद रुपए लूट कर फरार हो गए. वहीं इस घटना के बाद व्यवसायियों में आक्रोश है. बुधवार को सारे दुकानें बंद रखने का आश्वाहन किया गया है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jan 21, 2025, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details