गोपालगंज: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. मंगलवार को गोपालगंज में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसायी से गहना सहित लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए दुकानदार पर फायरिंग कर दिया जिससे दुकानदार बाल-बाल बच गया. घटना सासामुसा स्थित सोनी ज्वेलरी शॉप की है. घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
गोपालगंज में ज्वेलर्स दुकान में लूट : कुचायकोट थाने की पुलिस और सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार मामले की जांच में जुट गए हैं. सोनी ज्वेलर्स के मालिक सुनील सोनी का कहना है कि मंगलवार की शाम वह अपनी दुकान पर बैठे थे. तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधी पहुंचे और जान मारने के नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. साथ ही दुकान में रखे करीब 25 से 30 लाख के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए.
"कुचायकोट के सासामुसा स्थित सोनी ज्वेलर्स में चार अपरधियों ने लूटपाट की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है. जल्द ही अपरधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-प्रांजल कुमार, सदर एसडीपीओ