मुंगेली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. मुंगेली के लोरमी इलाके में डकैतों ने एक घर को निशाना बनाकर दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है.
बंधक बनाकर घर में लूटपाट : पूरा मामला लोरमी थाना क्षेत्र के मसना गांव का है. यहां रहने वाले द्वारिका दास वैष्णव 2 माह पहले ही प्रधान पाठक के पद से रिटायर्ड हुए हैं. द्वारिका दास वैष्णव अपने इसी घर में अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ रहते हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात लगभग 8 बजे 3 अज्ञात नकाबपोश घर के अंदर दाखिल हुए और उन्होंने प्रधान पाठक की पत्नी को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया. कुछ समय बाद जब रिटायर्ड प्रधान पाठक अपने घर लौटे तो डकैतों ने उन्हें भी बंदूक की नोक पर कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद घर की आलमारियों में रखें सोने और चांदी के जेवर समेत नगदी रकम को लूट लिया.
अप्रैल माह में मेरी दूसरी बेटी का विवाह है, जिसको लेकर जेवर की खरीदी की थी. डकैतों ने लगभग 10 तोला सोने के जेवर, 1 किलो चांदी के जेवर समेत 3 लाख नगदी रकम लूटकर फरार हो गए है, जिसकी इस घटना में लगभग 12 लाख रुपयों की लूटपाट को अंजाम दिया गया है.