छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड प्रधानपाठक के घर डाका, बेटी की शादी के लिए रखे गहने नकदी पार - MUNGELI ROBBERY CASE

मुंगेली में एक रिटायर्ड प्रधान पाठक को उनके ही घर में बंधक बनाकर अज्ञात नकाबपोशों ने लाखों की लूटपाट को अंजाम दिया है.

Mungeli Robbery Case
रिटायर्ड प्रधानपाठक के घर लूटपाट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2025, 10:45 PM IST

Updated : Feb 20, 2025, 8:17 AM IST

मुंगेली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. मुंगेली के लोरमी इलाके में डकैतों ने एक घर को निशाना बनाकर दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है.

बंधक बनाकर घर में लूटपाट : पूरा मामला लोरमी थाना क्षेत्र के मसना गांव का है. यहां रहने वाले द्वारिका दास वैष्णव 2 माह पहले ही प्रधान पाठक के पद से रिटायर्ड हुए हैं. द्वारिका दास वैष्णव अपने इसी घर में अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ रहते हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात लगभग 8 बजे 3 अज्ञात नकाबपोश घर के अंदर दाखिल हुए और उन्होंने प्रधान पाठक की पत्नी को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया. कुछ समय बाद जब रिटायर्ड प्रधान पाठक अपने घर लौटे तो डकैतों ने उन्हें भी बंदूक की नोक पर कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद घर की आलमारियों में रखें सोने और चांदी के जेवर समेत नगदी रकम को लूट लिया.

दिनदहाड़े लूटपाट की जांच में जुटी पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

अप्रैल माह में मेरी दूसरी बेटी का विवाह है, जिसको लेकर जेवर की खरीदी की थी. डकैतों ने लगभग 10 तोला सोने के जेवर, 1 किलो चांदी के जेवर समेत 3 लाख नगदी रकम लूटकर फरार हो गए है, जिसकी इस घटना में लगभग 12 लाख रुपयों की लूटपाट को अंजाम दिया गया है.

अज्ञात नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम : इस घटना में लगभग 6 अज्ञात नकाबपोश 2 बाइक में आए थे. 3 डकैत घर के अंदर चाकू और बंदूक लेकर दाखिल हुए, जबकि बाकी के 3 नकाबपोश घर के बाहर ही थे. घटना के बाद पीड़ित दंपति ने घटना की जानकारी आसपास के पड़ोसी और अपने रिश्तेदारों को दी. इसके बाद पीड़ित दंपत्ति ने शिकायत लोरमी थाना में दर्ज कराई.

एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण : डकैती की खबर लगते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी है. जिले के एसपी भोजराम पटेल ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है.

मतदान के दो दिन पहले घटना :लोरमी इलाके में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को मतदान होना है. मतदान के ठीक 2 दिन पहले डकैती की इतनी बड़ी वारदात जिले में पुलिसिंग की स्थिति पर सवाल खड़े करती है. लोग पुलिस व्यवस्था पर सवार खड़े कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव, सीएम साय की जनता से खास अपील, रामविचार नेताम ने कही बड़ी बात
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव का दूसरा चरण, 43 विकासखंडों पर मतदान, वोटिंग की टाइमिंग जानिए
कांग्रेस की हार को लेकर राजनीति गर्म, क्या तीन नेताओं का एकजुट ना होना है बड़ा कारण
Last Updated : Feb 20, 2025, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details