छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में निशाने पर पेट्रोल पंप, एक दिन में 14 लाख रुपये की लूट, संस्कारधानी की सुरक्षा पर उठे सवाल - Robbery in Rajnandgaon

राजनांदगांव में लुटेरों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से 14 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Robbery from petrol pump manager in Rajnandgaon
राजनांदगांव में पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 27, 2024, 9:13 PM IST

पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूट (ETV BHARAT)

राजनांदगांव:राजनांदगांव में तीन लोगों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से 14 लाख रुपए लूट लिए. इसके बाद तीनों फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है. ये तीनों कार से पेट्रोल पंप पहुंचे थे. यहां तीनों ने मैनेजर से 14 लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.

कैसे दिया लूटकांड को अंजाम:दरअसल, ये पूरी घटना राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र की है. यहां मारुति फ्यूल्स का मैनेजर पेट्रोल पंप के रुपये बैंक में जमा करने अपनी मोटरसाइकिल से राजनांदगांव आ रहा था. तभी चिचोला चौकी क्षेत्र के पास तेंदूनाला के करीब एक कार रुकी. कार में तीन लोग सवार थे. तीनों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को रोका और उसके पास रखे 14 लाख रुपये लूट लिए. इधर, पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है.

प्रार्थी द्वारा मामले की रिपोर्ट की गई है.जांच पड़ताल की जा रही है. पेट्रोल पंप का मैनेजर बाइक से पैसे लेकर जमा करने राजनांदगांव की ओर जा रहा था. इस दौरान कार में सवार 3 अज्ञात लोगों ने प्रार्थी से 14 लाख रुपए लूट लिए. इसकी सूचना पर पुलिस जांच कर रही है.-राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव

जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग में दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आरोपियों की तलाश में सभी थानों को अलर्ट भी किया गया है. इस घटना में मैनेजर को हल्की चोट भी आई है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे. नाकेबंदी कर पूरे इलाके में अज्ञात कार सवार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

छत्तीसगढ़ में काले हीरे की जमकर मची है लूट, बोरों में भरकर खुलेआम होती है तस्करी, लेकिन पकड़ी जाती है छोटी मछली - Action Against Coal Mafia
मुंगेली नेशनल हाईवे पर नकली बंदूक दिखाकर लूटने वाले असली लुटेरे गिरफ्तार - Robbery With Fake Gun In Mungeli
बिहार में एनकाउंटर, दुर्ग में हड़कंप, अमलेश्वर लूटकांड के क्रिमिनल की पूरी स्टोरी समझिए - Patna Police Arrested Abhishek Jha

ABOUT THE AUTHOR

...view details