झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेवर दुकान में लूट की कोशिश, दुकानदार ने दिखाई दिलेरी, हथियार छोड़ भागे अपराधी - रांची लूट की कोशिश

Robbery attempt in jewelery shop. रांची में दिनदहाड़े लूट की कोशिश की गई. हालांकि लुटेरे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों को खदेड़ दिया. घटना पुंदाग इलाके की है.

Robbery attempt in jewelery shop in Ranchi
Robbery attempt in jewelery shop in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2024, 1:54 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 3:39 PM IST

जेवर दुकान में लूट की कोशिश का सीसीटीवी फुटेज

रंचीः पुंदाग इलाके में एक जेवर दुकान को दिनदहाड़े लूटने का प्रयास किया गया, लेकिन दुकानदार के हिम्मत के आगे अपराधियों को एक नहीं चली. दुकानदार के दिलेरी को देखते हुए अपराधी अपना हथियार और बाइक दोनों ही छोड़कर फरार हो गए.

क्या है पूरा मामला

पूरी घटना रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के दीपाटोली की है. यहां स्थित जेवर दुकान गोल्ड प्लाजा में बुधवार की दोपहर अचानक तीन अपराधी प्रवेश कर गए. आते ही तीनों अपराधियों ने अपने हथियार निकाल कर जेवर दुकान के मालिक दीपेश शर्मा को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन जेवर दुकान के मालिक दीपेश का इरादा कुछ और ही था, दिलेरी दिखाते हुए तीनों अपराधियों से वो एक साथ भिड़ गए. इस दौरान अपराधियों और दीपेश में जमकर हाथापाई हुई. चुकि गोल्ड प्लाजा जेवर दुकान बिल्कुल सड़क के पास है ऐसे में आसपास के लोगों को भी दुकान में अपराधियों के आने की सूचना मिल गई. जिसके बाद तीनों अपराधी किसी तरह मौके से फरार हो गए. भागते समय तीनों अपराधियों में से एक का पिस्टल भी मौके पर ही गिर गया. भीड़ को अपनी तरफ आता देख सभी अपराधी अपने बाइक को भी छोड़कर मौके से भाग गए.

तलाश में जुटी पुलिस

लूट के प्रयास की सूचना मिलते ही हटिया डीएसपी पीके मिश्रा और पुंदाग ओपी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले अपराधियों के मौके पर गिरे मोबाइल को जब्त किया. मौके पर अपराधियों ने अपनी बाइक भी छोड़ी है, जिसकी जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक यह बात सामने आ रही है कि लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया गया है. हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं. उसी के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. शहर में जोरदार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि अपराधी किसी भी हाल में पकड़े जा सके.

ये भी पढ़ेंः

गढ़वा में ज्वेलरी दुकान से डेढ़ करोड़ की लूट, ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

खूंटी में व्यापारी लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

पलामू एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट की योजना बना रहे 15 अपराधी गिरफ्तार, जम्मू तवी एक्सप्रेस में भी की थी लूटपाट

Last Updated : Feb 14, 2024, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details