फतेहाबाद: हरियाणा के रतिया उपमंडल के रतनगढ़ गांव में सोमवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई. भुदडवास रोड पर स्थित संदीप किराना स्टोर पर दो अज्ञात युवकों ने तेजधार हथियारों के बल पर लूटपाट की कोशिश की. दुकान मालिक संदीप ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी दो युवक अचानक अंदर घुस आए. दोनों के हाथों में चाकू और अन्य हथियार थे. उन्होंने संदीप को धमकाते हुए गल्ले से पैसे निकालने को कहा. इसके बाद उन्होंने खुद से गुल्लक से रुपये निकालने की कोशिश की.
दुकानदार ने दिखाई हिम्मत: दुकानदार संदीप ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे घबराए हमलावरों ने उस पर हमला किया और फिर मौके से भाग निकले. शोर सुनकर आसपास के लोग दुकान की ओर दौड़े, लेकिन तब तक दोनों युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे. संदीप ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.