हिसार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पानीपत आ रहे हैं. पीएम के दौरे और कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. इस बीच हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने प्रधानमंत्री की रैली के लिए भारी संख्या में रोडवेज बसें ले जाए जाने पर आपत्ति जताई है. संगठन का कहना है कि इससे यात्रियों को परेशानी होगी, जो उचित नहीं है.
सांझा मोर्चा ने जताई आपत्ति:सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेता राजबीर दुहन और अजय दुहन ने रैली में भारी संख्या में रोडवेज बसों को ले जाने पर आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के सोमवार को पानीपत में होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रदेश भर के रोडवेज डिपुओं से बसें मांगी गई है. हिसार डिपो की बात की जाए तो लगभग सभी बसें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए मांग ली गई है. यहां पर लीज और एसी बस सहित कुल 250 बसें हैं, जबकि अकेले रोडवेज बसों की बात की जाए तो हिसार डिपो और हांसी सब डिपो में मिलाकर 230 के आसपास बसें हैं. इन दोनों जगहों से लगभग सभी बसें मांग ली गई है. सोमवार होने के कारण यात्रियों की समस्या बढ़ना स्वाभाविक है.