लखनऊः आने वाले दिनों में यात्रियों को परिवहन की बेहतर सुविधा मिलने वाली है. परिवहन निगम (UP Roadways) ने 1540 नए रूटों का फॉर्मूलेशन पूरा कर लिया है. अब इन रूटों पर मंजिली बसे दौड़ाने की तैयारी शुरू हो गई है. नए मार्गों पर बसों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. मोटर यान अधिनियम, 1988 (अधिनियम संख्या 59, सन् 1988) की धारा 68 की उपधारा (3) के खण्ड (ग-क) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल ने नए मार्गों पर मंजिली गाड़ी चलाने की अनुमति दे दी है. शासनादेश के माध्यम से 1540 मार्गो का परिवहन निगम के लिए फॉर्मूलेशन पूरा हो गया है.
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बांदा, बरेली, बस्ती, गोंडा, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, मिर्जापुर और संभाग के विभिन्न मार्गो पर मंजिली गाड़ियां संचालित की जाएंगी. इससे एक ओर यात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी, दूसरी ओर परिवहन निगम को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा.
परिवहन मंत्री ने बताया कि शासन की निगम को यह बड़ी सकारात्मक देन है. यह हमें अपनी सेवाओं के विस्तार करने व बस बेड़े के आकार में वृद्धि करने का सुअवसर प्रदान करती है. निगम के प्रयासों से निगम हित का यह बड़ा कार्य कई दशक बाद सिद्ध हुआ है. ये मार्ग अधिसूचित मार्गों की तरह है. यह विशेष उपलब्धि है. परिवहन मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही हमारे सामने इन मार्गों पर निजी बसें अनुबन्धित कर सेवा देने का कार्य जल्द किया जायेगा. यह कार्य शासन की भी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है. उन्होंने टेंडर निर्गत करने की तैयारियां करने के निर्देश दिए है.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्टः 50 से अधिक पन्नों में सिर्फ पश्चिमी दीवार का जिक्र, जानिए क्या मिले हैं तथ्य?
खुशखबरी! रोडवेज यूपी के इन नए रूटों पर चलाने जा रहा 1540 बसें, इन जिलों में चलेंगी - यूपी रोडवेज
यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रोडवेज यूपी के नए रूटों पर 1540 बसें चलाने जा रहा है.
etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 4, 2024, 6:52 AM IST