उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मचारियों ने 22 सूत्री मांगों को लेकर RM कार्यालय पर दिया धरना, 28 अक्टूबर को मुख्यालय घेरने की चेतावनी - UPSRTC NEWS

दीपावली से पहले रोडवेज कर्मचारियों ने मांगा बकाया महंगाई भत्ता

रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन.
रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 7:36 PM IST

लखनऊ: दीपावली करीब आ रही है और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी बस की स्टीयरिंग थामने के बजाय रोड पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर परिवहन निगम प्रशासन गंभीर ही नहीं है. अब यह बर्दाश्त से बाहर हो रहा है. सोमवार को सप्रू मार्ग स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर रोडवेज कर्मचारी संघ ने धरना दिया और परिवहन निगम प्रशासन को चेतावनी दी कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जाए, नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

आरएम कार्यालय पर जनजागरण अभियान:रोडवेज कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने 22 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को आरएम कार्यालय पर जनजागरण अभियान की शुरूआत की. कार्यक्रम के अंत में दीपावली के पहले बकाया मंहगाई भत्ता देने की मांग करते हुए आगामी 28 अक्तूबर को रोडवेज मुख्यालय घेरने की चेतावनी दी गई. प्रदेश महामंत्री सत्य नारायण यादव ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में एमडी से वार्ता में सहमति बनने के बावजूद निर्णय नहीं लिया गया. इससे प्रदेश भर के कर्मचारियों में नाराजगी है. क्षेत्रीय प्रबंधक के प्रतिनिधि को सौंपे गए ज्ञापन में 22 सूत्री मांगों के त्वरित निरस्तारण की मांग रखी गई है.

प्रांतीय मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा ने कहा कि परिवहन निगम प्रशासन वार्ता में भी झूठा आश्वासन देता है. वार्ता के दौरान कहा जाता है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान होगा, लेकिन समस्याओं का समाधान कभी किया ही नहीं जाता है. इससे अब कर्मचारी में नाराजगी व्याप्त है. संरक्षक मो. नसीम, क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय सिंह, शाखा अध्यक्ष आमिर जावेद, क्षेत्रीय संगठन मंत्री दानिश उमर समेत काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे.

रोडवेज के संविदा चालक-परिचालकों का प्रदर्शन कल :संविदा चालक परिचालक कर्मचारी संघर्ष यूनियन की ओर से छह सूत्री मांग पत्र पर कोई निर्णय नहीं लिए जाने से नाराज संविदा कर्मियों ने 22 अक्तूबर को विशाल धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. यूनियन के प्रदेश महामंत्री कन्हैया लाल पांडेय ने बताया कि छह सूत्री मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने की उम्मीद थी. परिवहन मंत्री से लेकर प्रबंध निदेशक की ओर से निर्णय नहीं लेने के चलते मंगलवार को इको गार्डन में धरना प्रदर्शन का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में LDA दे रहा 2500 फ्लैट; ढाई लाख रुपये तक की छूट, 'पहले आओ-पहले पाओ' का ऑफर, जानिए डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details