लखनऊ: दीपावली करीब आ रही है और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी बस की स्टीयरिंग थामने के बजाय रोड पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर परिवहन निगम प्रशासन गंभीर ही नहीं है. अब यह बर्दाश्त से बाहर हो रहा है. सोमवार को सप्रू मार्ग स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर रोडवेज कर्मचारी संघ ने धरना दिया और परिवहन निगम प्रशासन को चेतावनी दी कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जाए, नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
आरएम कार्यालय पर जनजागरण अभियान:रोडवेज कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने 22 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को आरएम कार्यालय पर जनजागरण अभियान की शुरूआत की. कार्यक्रम के अंत में दीपावली के पहले बकाया मंहगाई भत्ता देने की मांग करते हुए आगामी 28 अक्तूबर को रोडवेज मुख्यालय घेरने की चेतावनी दी गई. प्रदेश महामंत्री सत्य नारायण यादव ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में एमडी से वार्ता में सहमति बनने के बावजूद निर्णय नहीं लिया गया. इससे प्रदेश भर के कर्मचारियों में नाराजगी है. क्षेत्रीय प्रबंधक के प्रतिनिधि को सौंपे गए ज्ञापन में 22 सूत्री मांगों के त्वरित निरस्तारण की मांग रखी गई है.