हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रमोशन के लिए दस्तावेजों में गड़बड़ी की, रोडवेज विभाग ने परिचालक को किया संस्पेंड - ROADWAYS OPERATOR SUSPENDED

प्रमोशन के लिए दस्तावेजों में गड़बड़ी करने पर रोडवेज विभाग के परिचालक को संस्पेंड कर दिया गया है.

ROADWAYS OPERATOR SUSPENDED
रोडवेज का परिचालक सस्पेंड (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2025, 8:52 PM IST

सिरसा:रोडवेज विभाग के स्टेनो कार्यकर्ता राकेश कुमार को पांच सदस्यीय जांच कमेटी ने प्रमोशन में धोखाधड़ी करने के मामले में चार्जशीट कर संस्पेंड कर दिया है. जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई है. अब आगामी कार्रवाई मुख्यालय द्वारा की जाएगी.

वरिष्ठता सूची में गड़बड़ी की :सिरसा रोडवेज डिपो में तैनात ट्रैफिक मैनेजर सुधीर कुमार ने मीडिया को बताया कि स्टेनो के पद पर कार्यरत राकेश कुमार वर्ष 2008 में परिचालक के पद पर भर्ती हुआ था. अक्टूबर 2024 में प्रमोशन के लिए रोडवेज कर्मचारियों से दावे आपत्तियां मांगी गई थी. इस पर सिरसा रोडवेज में बतौर परिचालक तैनात राकेश कुमार ने वरिष्ठता सूची में गड़बड़ी की. उसने राकेश गौतम नामक पूर्व कर्मचारी की रैंक को खुद का बताया और दस्तावेज विभाग के पास भेज दिए. ये सूची रोडवेज की सांझा मोर्चा के पास पहुंची.

रोडवेज का परिचालक सस्पेंड (Etv Bharat)

गड़बड़ी कर स्टेनो पद पर तैनात हो गया : उन्होंने बताया कि इसके बाद गड़बड़ी किए जाने की आशंका पर सांझा मोर्चा द्वारा इस बारे में शिकायत की गई. परिचालक राकेश कुमार प्रमोशन मिलने के बाद स्टेनो के पद पर सिरसा डिपो में तैनात हो गया था. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के लिए रोडवेज जीएम ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया. इस कमेटी में सांझा मोर्चा के दो कर्मचारियों और डिपो के अन्य कर्मचारियों को शामिल किया गया. जांच में पाया गया कि राकेश कुमार ने पूर्व कर्मचारी राकेश गौतम के नाम का सहारा लेकर रैंक बदला था. जांच में दोषी पाए जाने पर राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया और उसे चार्जशीट किया गया. अब रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजी जा चुकी है. आगामी कार्रवाई मुख्यालय द्वारा अमल में लाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें :पानीपत में बिजली निगम को चूना लगाने वाला एलेक्ट्रिशन गिरफ्तार, स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details