उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेज: होली पर हर रूट पर मिलेगी भरपूर बसें, 22 मार्च से चलने लगेंगी

होली पर घर जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. हर रूट पर 22 मार्च से बसें चलने लगेंगी.

े्ि
ोेि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 8:29 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 22 मार्च से लेकर एक अप्रैल तक होली स्पेशल बसों का संचालन करेगा. 24 और 25 मार्च को इस बार होली है. इसके बाद गुड फ्राइडे है फिर शनिवार और रविवार की छुट्टी है ऐसे में पूरे सप्ताह भर के लिए ही लोग अपने घरों को आने जाने के लिए बसों को प्राथमिकता देंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए एक अप्रैल तक बसें चलेंगी जो यात्रियों को बड़ी राहत देंगी. परिवहन निगम प्रशासन की तरफ से चालक और परिचालकों के लिए इस दौरान प्रोत्साहन भत्ता भी लागू कर दिया गया है. 10 दिन तक अधिकारियों और कर्मचारी की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. इसके लिए बुधवार को निगम प्रशासन की तरफ से प्रदेश भर के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (संचालन) मनोज कुमार ने बताया कि प्रोत्साहन अवधि के दिनों में दिल्ली से पूर्वी दिशा के यात्रियों को ले जाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में बसें चलाई जाएं. जो होली पर्व की शाम तक यात्रियों को उनके मंजिल तक पहुंचाती रहें. ऐसी ही व्यवस्था लखनऊ और कानपुर नगरों में यातायात प्रबंधन के लिए की जाए. पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र गाजियाबाद दिल्ली और पश्चिम क्षेत्र के अन्य स्थानों के लिए प्रारंभिक बिंदु से 60% से अधिक यात्री लोड मिलता है तो पूर्वी क्षेत्र इस अवधि में अतिरिक्त सेवाएं संचालित कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन योजना अवधि में शत प्रतिशत परिवहन निगम की बसों को ऑन रोड किया जाए. लगातार इनका संचालन हो. मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर से प्रत्येक डिपो में अतिरिक्त असेंबलीज और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता कराई जाए. मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक प्रतिदिन क्षेत्र की ऑफ रोड वाहनों के समीक्षा कर स्थिति से अवगत कराएं. मेंटेनेंस पर विशेष ध्यान दिया जाए. इस अवधि में अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, चालकों, परिचालकों और किसी कर्मचारी को कोई भी अवकाश नहीं दिया जाएगा. अनुबंधित बसें भी हरहाल में इस अवधि में ऑन रोड रहेंगी.

प्रधान प्रबंधक की तरफ से दिए गए निर्देशों में जिक्र है कि क्षेत्रीय प्रबंधक गाजियाबाद, लखनऊ और कानपुर यातायात व्यवस्था पर नजर रखेंगे. किसी तरह की कठिनाई और बसों की जरूरत की स्थिति में क्षेत्र के बीच सामंजस्य से स्थापित करें. यात्रियों की उपलब्धता के मुताबिक बसों की व्यवस्था करेंगे. 22 मार्च से एक अप्रैल तक दिल्ली रूट पर मुख्यालय स्तर से प्रधान प्रबंधक एसएल शर्मा की ड्यूटी दिल्ली, गाजियाबाद में लगाई गई है. सभी डिपो में इस दौरान 24 घंटे कैश जमा करने, डीजल दिए जाने, बसों की मरम्मत सुविधा उपलब्ध कराने और ईटीएम व टिकट निर्गत करने की व्यवस्था की जाए.

चालक और परिचालक को मिलेगी ये प्रोत्साहन राशि
ऐसे चालक परिचालक जिसमें संविदा और आउटसोर्सिंग के भी शामिल होंगे, जो न्यूनतम 10 दिनों में उपस्थित होकर निर्धारित औसत किलोमीटर की बस चलाने के एवज में ₹350 प्रतिदिन की दर से ₹3500 के विशेष प्रोत्साहन भुगतान के हकदार होंगे. प्रोत्साहन अवधि में 300 किलोमीटर प्रतिदिन संचालन करना होगा. अगर कर्मचारी 11 दिन की प्रोत्साहन अवधि तक रोज ड्यूटी करते हैं और किलोमीटर के मानक पूरे करते हैं तो 400 प्रति दिन की दर से प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी. कुल 11 दिनों के लिए 4400 रुपए प्रोत्साहन का भुगतान किया जाएगा. संविदा और आउटसोर्स चालक परिचालकों को प्रोत्साहन अवधि में निर्धारित मानक से अधिक किलोमीटर अर्जित करने पर 55 पैसे अतिरिक्त प्रति किलोमीटर की दर से मानदेय उपलब्ध कराया जाएगा. निर्धारित अवधि में 11 दिन लगातार ड्यूटी करने वाले डिपो कार्यशाला और क्षेत्रीय कार्यशाला में काम करने वाले कर्मचारी, जिनमें निगम में लगे आउटसोर्स कार्मिक भी शामिल होंगे, को 1800 रुपए और इस अवधि के 10 दिन ड्यूटी करने वाले कार्यशाला कर्मचारियों को ₹1500 प्रोत्साहन का भुगतान किया जाएगा. इस अवधि में क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों को भी प्रोत्साहन भुगतान किया जाएगा. क्षेत्रीय प्रबंधक को रुपए 10000 और सेवा प्रबंधक को ₹5000 दिए जाएंगे जो क्षेत्रीय समिति की संस्तुति के अनुसार प्रोत्साहन अवधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्र के कर्मचारी उपाधिकारियों में वितरित करेंगे.




16 बस स्टेशनों पर लगाई गई अफसरों की ड्यूटी
कौशांबी डिपो, आनंद विहार, सराय काले खां, कश्मीरी गेट, मुरादाबाद, कटघर, भैसांली, सोहराब गेट, बरेली, सैटेलाइट, कैसरबाग, आलमबाग, चारबाग, अवध बस स्टेशन, सहारनपुर नगर में दो स्थानों पर, आईएसबीटी आगरा, मसूदाबाद झकरकटी और इटावा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में बंपर नौकरी : 10 हजार 235 पदों पर आवेदन का मौका, PET पास युवा कर सकेंगे अप्लाई

ये भी पढे़ंः स्टाम्प पेपर पर घोषणा कर देने से नहीं खत्म होता हिन्दू विवाह, हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details