लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 22 मार्च से लेकर एक अप्रैल तक होली स्पेशल बसों का संचालन करेगा. 24 और 25 मार्च को इस बार होली है. इसके बाद गुड फ्राइडे है फिर शनिवार और रविवार की छुट्टी है ऐसे में पूरे सप्ताह भर के लिए ही लोग अपने घरों को आने जाने के लिए बसों को प्राथमिकता देंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए एक अप्रैल तक बसें चलेंगी जो यात्रियों को बड़ी राहत देंगी. परिवहन निगम प्रशासन की तरफ से चालक और परिचालकों के लिए इस दौरान प्रोत्साहन भत्ता भी लागू कर दिया गया है. 10 दिन तक अधिकारियों और कर्मचारी की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. इसके लिए बुधवार को निगम प्रशासन की तरफ से प्रदेश भर के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (संचालन) मनोज कुमार ने बताया कि प्रोत्साहन अवधि के दिनों में दिल्ली से पूर्वी दिशा के यात्रियों को ले जाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में बसें चलाई जाएं. जो होली पर्व की शाम तक यात्रियों को उनके मंजिल तक पहुंचाती रहें. ऐसी ही व्यवस्था लखनऊ और कानपुर नगरों में यातायात प्रबंधन के लिए की जाए. पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र गाजियाबाद दिल्ली और पश्चिम क्षेत्र के अन्य स्थानों के लिए प्रारंभिक बिंदु से 60% से अधिक यात्री लोड मिलता है तो पूर्वी क्षेत्र इस अवधि में अतिरिक्त सेवाएं संचालित कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन योजना अवधि में शत प्रतिशत परिवहन निगम की बसों को ऑन रोड किया जाए. लगातार इनका संचालन हो. मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर से प्रत्येक डिपो में अतिरिक्त असेंबलीज और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता कराई जाए. मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक प्रतिदिन क्षेत्र की ऑफ रोड वाहनों के समीक्षा कर स्थिति से अवगत कराएं. मेंटेनेंस पर विशेष ध्यान दिया जाए. इस अवधि में अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, चालकों, परिचालकों और किसी कर्मचारी को कोई भी अवकाश नहीं दिया जाएगा. अनुबंधित बसें भी हरहाल में इस अवधि में ऑन रोड रहेंगी.
प्रधान प्रबंधक की तरफ से दिए गए निर्देशों में जिक्र है कि क्षेत्रीय प्रबंधक गाजियाबाद, लखनऊ और कानपुर यातायात व्यवस्था पर नजर रखेंगे. किसी तरह की कठिनाई और बसों की जरूरत की स्थिति में क्षेत्र के बीच सामंजस्य से स्थापित करें. यात्रियों की उपलब्धता के मुताबिक बसों की व्यवस्था करेंगे. 22 मार्च से एक अप्रैल तक दिल्ली रूट पर मुख्यालय स्तर से प्रधान प्रबंधक एसएल शर्मा की ड्यूटी दिल्ली, गाजियाबाद में लगाई गई है. सभी डिपो में इस दौरान 24 घंटे कैश जमा करने, डीजल दिए जाने, बसों की मरम्मत सुविधा उपलब्ध कराने और ईटीएम व टिकट निर्गत करने की व्यवस्था की जाए.