हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की पानीपत रैली में भेज दी गईं रोडवेज बसें, भटकते रहे मुसाफिर - PM MODI RALLY IN PANIPAT

चरखी दादरी में सोमवार को बस से यात्रा करने वाले मुसाफिर परेशान दिखे. क्योंकि 51 बसें पीएम मोदी की रैली के लिए भेज दी गईं.

PM MODI RALLY IN PANIPAT
दादरी बस डिपो (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 9, 2024, 4:14 PM IST

चरखी दादरी: रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बसों की कमी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की परेशानी उस समय और बढ़ गई जब पानीपत में हो रही प्रधानमंत्री की रैली को लेकर दादरी से 51 बसें चली गई. जिनमें 30 बसें सोनीपत और 21 बसें पानीपत भेजी गई हैं. ऐसे में लोकल और लंबे रूटों पर बसों की आवाजाही प्रभावित हो गई. यात्री बसों के इंतजार में यहां-वहां भटकते रहे. और बाद में प्राइवेट बसों और अन्य वाहनों में सवार होकर जाना पड़ा.

बता दें कि दादरी डिपो द्वारा रविवार को ही 30 बसें सोनीपत डिपो में भेज दी गई थीं. वहीं सोमवार को भी 21 बसें दादरी के अलग-अलग स्थानों से पानीपत के लिए रवाना कर दी गईं. रोडवेज ने सभी बसें जिला प्रशासन के निर्देश पर पानीपत में कार्यक्रम के लिए 51 बसों को रिजर्व रखा गया था. दादरी डिपो में विभाग की 106 बसें हैं और 15 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही हैं. पीएम रैली में 51 बसें जाने के बाद 70 बसों को ही रूटों पर भेजा गया है. जिसके चलते लोकल और लंबे रूटों पर यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पीएम मोदी की रैली में भेज दी गईं रोडवेज बसें (वीडियो- ईटीवी भारत)

चरखी दादरी रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक नवीन शर्मा ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर 30 बसें रविवार को सोनीपत डिपो में भेज दी थी और 21 बसें पानीपत पीएम रैली के लिए भेजी गई हैं. ऐसे में 51 बसें पानीपत पहुंची हैं और व्यवस्था बनाये रखने के लिए बसों के रूटों पर ट्रिप बढ़ाये गये हैं. ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो और निजी बसों का भी संचालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- PM की रैली में जाएगी हिसार डिपो की सारी बसें, रोडवेज सांझा मोर्चा ने जताई आपत्ति

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 650 नई बसें, हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details