कोटा. राजस्थान के कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में एक रोडवेज बस की टक्कर से युवती की मौत का मामला सामने आया है. वह अपने पिता के साथ स्कूटी पर जा रही थी और रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद पिता ऑटो के जरिए बेटी को अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने एमबीएस अस्पताल ले जाते ही उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस एमबीएस अस्पताल पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. दूसरी तरफ बस चालक मौके से ही बस लेकर फरार हो गया.
बशीर खान ने बताया कि वे विज्ञान नगर थाना इलाके के नूरी जामा मस्जिद संजय नगर में रहते हैं. उनकी बेटी कशिश 22 साल की थी और वह अधरशिला से अपने घर जा रहे थे. कशिश वर्तमान में मास्टर्स ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई कर रही थी. कशिश ही स्कूटी चला रही थी और बशीर पीछे बैठे हुए थे. एरोड्रम अंडरपास से गुजरने के बाद वह पॉलिटेक्निकल कॉलेज के नजदीक से एयरपोर्ट जाने वाले वैकल्पिक सड़क मार्ग पर पहुंचे.