हल्द्वानी/ पिथौरागढ़ : कुमाऊं मंडल में पिछले तीन दिनों से भारी बरसात हो रही है. जिससे जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, पहाड़ों पर हो रही बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं. ऐसे में जिला और पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 7 जुलाई (रविवार) को कुमाऊं मंडल में 101 सड़कें बंद हैं, जिसमें 13 स्टेट हाईवे के साथ-साथ दो राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं, जबकि अन्य सड़क जिला और ग्रामीण मार्ग हैं. आंकड़ों के अनुसार 6 जुलाई (शनिवार) को कुमाऊं मंडल में 87 सड़कें बंद थी, जो अब 101 सड़कें हो गई हैं.
सड़कों को खोलने में जुटा प्रशासन:डिप्टी कुमाऊं कमिश्नर जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि कुछ जगहों पर बारिश होने के चलते सड़क खोलने में देरी हो रही है, लेकिन सभी मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन की टीम सड़कों को खोलने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि सड़क खोलने के लिए जेसीबी मशीनों को लगाया गया है और उम्मीद है कि कुछ सड़कें रविवार शाम, जबकि कुछ सड़कें आगामी सोमवार तक खोल दी जाएगी.
पहाड़ों पर बेवजह यात्रा न करें लोग:जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि चंपावत जनपद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला मार्ग पर अभी भी मलबा आ रहा है, जिससे खतरा बना हुआ है. ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि पहाड़ों पर बेवजह यात्रा न करें. उन्होंने कहा कि सड़कों पर लैंडस्लाइड की घटनाओं को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित जगह पर रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं.