झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरुकता रथ किया गया रवाना, दुर्घटना के प्रति लोगों को करेगा जागरूक - ROAD SAFETY AWARENESS IN SIMDEGA

सिमडेगा में सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के जरिए लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाव की जानकारी दी जाएगी.

road-safety-awareness-campaign-in-simdega
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2025, 12:14 PM IST

सिमडेगा:एक जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसे लेकर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता वाहन को रवाना किया. जिला परिवहन कार्यालय सिमडेगा की ओर से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

सड़क सुरक्षा अभियान का मुख्य उद्देश्य

आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लोग सड़क सुरक्षा मानकों को नहीं अपना रहे हैं, नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसे देखते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत लोगों से वाहन धीरे चलाने, नशा का सेवन कर गाड़ी न चलाने सहित हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की जाएगी. सड़क सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में कमी लाना है.

जानकारी देते जिला उपायुक्त (ETV BHARAT)

आमजनों को किया जाएगा जागरूक

उपायुक्त ने कहा कि सिमडेगा जिला सड़क दुर्घटना की समस्या से काफी ग्रसित है, जिसे देखते हुए सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा. उन्होंने आम जनमानस को इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की है, जिससे जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके.

मालूम हो कि बीते कुछ माह में सिमडेगा जिले में सड़क दुर्घटना के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. कई प्रयासों के बावजूद सड़क दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोग अपनी जाने गवां रहे हैं, जिसका मुख्य कारण वाहन चलाते समय सेफ्टी को ध्यान में ना रखना है. इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग अभियान, जागरुकता रथ सहित कई तरह से प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:जो पुलिस काटती थी चालान, वह बांट रही हेलमेट! जानें, क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें:सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के लिए महिला टीम की विशेष पहल, तैयार की 25 हजार लोगों की चेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details