झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर के इस गांव में पक्की सड़क नहीं, ग्रामीणों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी - Road Problem - ROAD PROBLEM

Road problem in Deoghar.देवघर का ऐसा गांव जहां आज भी विकास की किरण नहीं पहुंची है और ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. हालत यह है कि गांव में आवागमन के लिए सड़क तक नहीं है. Road Problem In Deoghar फोटो-ईटीवी भारत

Road Problem In Deoghar
देवघर के बलीडीह गांव में सड़क का हाल. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2024, 6:36 PM IST

देवघर:जिले की ग्रामीण सड़कों का हाल बुरा है. इसका उदाहरण देवघर के सारवां प्रखंड की भंडारो पंचायत के बलीडीह गांव में देखा जा सकता है. दरअसल, इस गांव में पिछले पांच वर्षों से सड़क नहीं है. इस कारण आज भी ग्रामीण कच्चे रास्ते पर चलने को विवश हैं. सड़क निर्माण की मांग के लिए ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को कई बार शिकायत की, लेकिन नतीजा सिफर रहा.

देवघर के भंडारो पंचायत के बलीडीह गांव से ईटीवी भारत संवाददाता हितेश कुमार की ग्राउंड रिपोर्ट. (फोटो-ईटीवी भारत)

ग्रामीणों ने कई बार की है शिकायत

इस संबंध में बलीडीह के ग्रामीण कहते हैं कि पिछले पांच वर्षों से वह अपने स्थानीय विधायक और जिले के पदाधिकारियों से सड़क निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक हमारी सुनी नहीं गई है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं बनने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात में तो समस्या और भी विकराल हो जाती है. बारिश के बाद सड़क कीचड़मय हो जाती है और पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.

देवघर के बलीडीह गांव में सड़क का हाल. (फोटो-ईटीवी भारत)
सड़क नहीं बनने से कई तरह की परेशानी

ग्रामीण हरेंद्र यादव बताते हैं कि सड़क नहीं बनने के कारण गांव तक चारपहिया वाहन या एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है. इस कारण यदि गांव में कोई बीमार हो जाता है तो उसे खाट पर टांग कर सड़क तक ले जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि रास्ता इतना खराब है कि कई बार गांव के लोग सड़क पर गिरकर चोटिल भी हो गए हैं, लेकिन ग्रामीणों के परेशानी की चिंता किसी को नहीं है.

ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की दी चेतावनी

आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस बार विधानसभा चुनाव से पहले भंडारो पंचायत के बलीडीह गांव में सड़क का निर्माण नहीं कराया जाता है तो सभी ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान ग्रामीणों ने एक स्वर में रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे भी लगाए.

नाराज ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें पता है कि वोट देना जरूरी है और वोट का बहिष्कार नहीं करना चाहिए, लेकिन मजबूरन उन्हें यह कदम उठाने के लिए विवश किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के समय में आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं. चुनाव में जीतने के बाद फिर भूल जाते हैं.
सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरूः मुखिया

वही ग्रामीणों की समस्या को लेकर मुखिया विमल यादव ने कहा कि पिछले वर्ष सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन कुछ तकनीकी समस्या के कारण ठेकेदार काम शुरू नहीं करा पाए. उन्होंने बताया कि फिर से सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है. उम्मीद है कि जल्द ही सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.

गांव में जल्द बनेगी सड़कः पदाधिकारी

वहीं इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक उनके पास ऐसी शिकायत नहीं पहुंची है, लेकिन मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि बलीडीह गांव में सड़क निर्माण कराने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
शहर से 17 किमी दूर है बलीडीह गांव

गौरतलब हो कि भंडारो पंचायत का बलीडीह गांव नेशनल हाईवे से चंद दूरी पर स्थित है. जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर यह गांव बसा है. इसके बावजूद पिछले पांच सालों से यहां के ग्रामीण सड़क से महरूम हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के सुदूर क्षेत्र के गांव की क्या हालत होगी.

ये भी पढ़ें-

देवघर के सारवां में अस्पताल, फिर भी वहां जा नहीं पा रहे लोग! - Hospital In Deoghar

देवघर के करौं प्रखंड के कई गांव में पानी की सप्लाई बंद, दो विभागों के बीच नाक की लड़ाई में पिस रहे हैं ग्रामीण - Water Supply Stopped

बाबा धाम आने वाले श्रद्धालु सावधान! देवघर में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनी दरिया, रोड पर बह रहा नाली का पानी - Rain in Deoghar

ABOUT THE AUTHOR

...view details