मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल आना हुआ मुश्किल, नरसिंहगढ़ से बैरसिया के बीच पार्वती पुल हुआ बंद - NARSINGHGARH TO BHOPAL ROAD CLOSED

बैरसिया से नरसिंहगढ़ भोपाल जाने वाली सड़क पर स्थित पार्वती पुल के क्षतिग्रस्त होने से इस पर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है.

road from Narsinghgarh to Bhopal via Berasia is closed
नरसिंहगढ़ से बैरसिया होते हुए भोपाल आने का मार्ग बंद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 12:52 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 12:57 PM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल के बैरसिया और नरसिंहगढ़ के बीच बीच आवागमन के लिए 50 साल पहले बनाया गया पार्वती पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल नीचे धंसकर वक्राकार रूप में आ गया है. जिससे नरसिंहगढ़ से बैरसिया और बैरसिया से नरसिंहगढ़ आने जाने वाले भारी वाहनों को रोक दिया गया था. सुरक्षा की दृष्टि से गुरुवार देर रात इस पुल से आवागमन को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शुक्रवार को इस मामले में जांच करेंगे.

बैरसिया एसडीएम ने दी है पार्वती पुल के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी

बैरसिया एसडीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बैरसिया एसडीएम ने संभागीय प्रबंधन मध्य प्रदेश, सड़क विकास निगम और कार्यालय यंत्री लोक निर्माण विभाग भोपाल, तहसीलदार बैरसिया और थाना प्रभारी नजीराबाद को एक पत्र जारी कर बैरसिया से नरसिंहगढ़ भोपाल जाने वाली सड़क पर स्थित पार्वती पुल के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में जानकारी दी है.

नरसिंहगढ़ से बैरसिया होते हुए भोपाल आने का मार्ग हुआ बंद (etv bharat)

दरअसल यह पुल नरसिंहगढ़ के लोगों को भोपाल से जोड़ने के लिए बनाया गया था. लगभग 50 साल पहले बनाए गए इस पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर इसकी जांच की. जिसके बाद लोगों की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए पुल पर आने जाने वाले वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया.

लोगों से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह

उन्होंने सड़क विकास निगम व लोक निर्माण विभाग से शुक्रवार को पुल पर जाकर उसकी जांच करने जांच रिपोर्ट देने की बात कही है. इसके साथ ही लोगों को आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने को कहा गया है.

Last Updated : Jan 17, 2025, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details