भोपाल: राजधानी भोपाल के बैरसिया और नरसिंहगढ़ के बीच बीच आवागमन के लिए 50 साल पहले बनाया गया पार्वती पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल नीचे धंसकर वक्राकार रूप में आ गया है. जिससे नरसिंहगढ़ से बैरसिया और बैरसिया से नरसिंहगढ़ आने जाने वाले भारी वाहनों को रोक दिया गया था. सुरक्षा की दृष्टि से गुरुवार देर रात इस पुल से आवागमन को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शुक्रवार को इस मामले में जांच करेंगे.
बैरसिया एसडीएम ने दी है पार्वती पुल के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी
बैरसिया एसडीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बैरसिया एसडीएम ने संभागीय प्रबंधन मध्य प्रदेश, सड़क विकास निगम और कार्यालय यंत्री लोक निर्माण विभाग भोपाल, तहसीलदार बैरसिया और थाना प्रभारी नजीराबाद को एक पत्र जारी कर बैरसिया से नरसिंहगढ़ भोपाल जाने वाली सड़क पर स्थित पार्वती पुल के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में जानकारी दी है.