उत्तरकाशी: सीमांत विकास खंड मोरी के दूरस्थ पट्टी बढासु के ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर उफनते पूर्ति गदेरे को पार करना पड़ रहा है. बरसात के मौसम में घीया पूर्ति गदेरे को पार करना सांकरी एवं तालुका गांव के लोगों की नियति बन गई है. सांकरी,नेटवाड एवं तालुका क्षेत्र में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. वहीं मार्ग बाधित होने से लोग मंडियों तक सेब को नहीं पहुंचा पा रहे हैं.
ग्रामीणों की बढ़ी परेशानियां: बीते दिन भारी बारिश से सांकरी-तालुका मोटर मार्ग के किमी सात पर घीया पूर्ति गदेरे पर अस्थाई लकड़ी की पुलिया बहने से पट्टी ओसला, गंगाड, ढाटमीर, तालुका, पंवाणी पांच गांवों का ब्लॉक मुख्यालय मोरी से संपर्क कट गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन को पत्र लिखकर जल्द पुलिया निर्माण की मांग की है.