उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 2 सड़क हादसों में 2 की मौत 3 घायल, पिथौरागढ़ में खाई में गिरी कार, देवप्रयाग के पास ट्रक रोड से लुढ़का - Road accidents in Uttarakhand - ROAD ACCIDENTS IN UTTARAKHAND

Road accidents in Pithoragarh and Devprayag उत्तराखंड में दो सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पहला हादसा पिथौरागढ़ में हुआ. यहां कार खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. 1 लड़की और 1 युवक घायल हुए हैं. वहीं देवप्रयाग के पास ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर एक ट्रक खाई में गिर गया. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. ट्रक का मालिक ट्रक से कूदने के दौरान घायल हो गया.

Road accident
उत्तराखंड दुर्घटना (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 17, 2024, 12:16 PM IST

पिथौरागढ़: पहाड़ों पर सड़क हादसे कम नहीं हो रहे हैं. सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के बेरीनाग में सड़क हादसे में एक युवक की जान गई है. दो लोग घायल हुए हैं. घटना गुरुवार देर शाम बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बेरीनाग के कोटमन्या-खोलागांव-तोराथल मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर जान चली गई. जबकि एक बालिका समेत दो घायल हो गए.

सड़क हादसे में युवक की मौत: बताया जा रहा है कि हादसे में जिस युवक की मौत हुई है उसके भाई की आज शुक्रवार को बारात जानी थी. लेकिन उससे पहले यह हादसा हो गया. हादसे के बाद खोलागांव गांव में मातम पसर गया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम कार नंबर UK 05 E 5258 कोटमन्या से खोलागांव जा रही थी. तभी खोलागांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. कार में कार चालक 32 वर्षीय सूरज साहनी निवासी खोलागांव की मौके पर मौत हो गई. जबकि कार सवार 32 वर्षीय अनिल साहनी और अंजली (उम्र 15 वर्ष) निवासी खोलागांव घायल हो गए.

हादसे में दो लोग घायल: हादसे की सूचना मिलते ही बेरीनाग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया. घायलों को सीएचसी बेरीनाग लाया गया, जहां दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सूरज साहनी कोटमन्या कस्बे में मेडिकल की दुकान चलाता था. उसके दो छोटे बच्चे भी हैं. सूरज की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

आज थी युवक के छोटे भाई की शादी: सूरज साहनी के भाई की बारात आज शुक्रवार को जानी थी, जिसकी घर में तैयारी चल रही थी. लोगों का कहना है कि सड़क की हालत खस्ताहाल है, जिसके कारण हादसा हुआ है. पिछले 5 सालों से लगातार खस्ताहाल लोहाथल-खोलागांव-तोराथल मोटर मार्ग को ठीक करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुन ही नहीं रहा है. इससे पहले भी इस मार्ग पर कई वाहन हादसे हो चुके हैं.

बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हादसा: ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाइवे 58 पर देवप्रयाग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसा होते ही ट्रक में सवार मालिक ट्रक से कूद गया. जबकि ट्रक चालक ट्रक सहित गहरी खाई में जा गिरा. आसपास के लोगों को जब दुर्घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने ट्रक चालक को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. ट्रक कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रहा था.

हादसे में ट्रक चालक की मौत: ट्रक मालिक के मालिक का नाम चंदन सिंह है. ट्रक से कूदते समय चंदन को भी चोट आई हैं. ड्राइवर का नाम जगमोहन सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी कर्णप्रयाग है. एसओ देवप्रयाग महिपाल रावत ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है. घायल को अस्पताल भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बसों की भिड़ंत का खौफनाक वीडियो, शीशा तोड़ते हुए खिड़की से बाहर गिरे यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details