छपरा: देश में सड़क हादसों के मामले में बिहार दूसरे नंबर पर है. इसके पीछे की एक बड़ी वजह ट्रैफिक नियमों को अनदेखा करना है. इसके कारण आए दिन सड़क हादसे में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के सारण जिले से सामने आ रहा है. जहां एक बार फिर से सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:मिली जानकारी के अनुसार, छपरा में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक युवक की जान ले ली. इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी लोग भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय थाने को इसकी जानकारी दी.
सोनहो टॉल प्लाजा के समीप हुआ हादसा: हादसा जिले के भेल्डी थाना क्षेत्र के छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सोनहो टॉल प्लाजा के समीप हुआ. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान परसा थाना क्षेत्र के अंजनी गांव निवासी विद्या राम के 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार राम के रूप में हुई है.