कबीरधाम : कवर्धा के पांडातराई थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर के पास शुक्रवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गाय. बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर होने पर बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है. वहीं, स्कूटी सवार एक महिला को भी मामूली चोट आई है.
बाइक और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत : जानकारी के मुताबिक, कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत प्रताबपुर गांव की यह घटना है. कन्हैया गुड़ फैक्ट्री के 3 कर्मचारी शुक्रवार को छुट्टी के दिन घरेलू समान लेने ग्राम मोहगांव गए हुए थे. वापस लौटने के दौरान प्रताबपुर के पास सामने से आ रही स्कूटी सवार महिला से बाइक सवार तीनों युवक टकरा गए.
दो युवकों की मौत, दो घायल : इस हादसे में दो युवक के सिर पर गंभीर चोट आई और खून ज्यादा बहने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, स्कूटी सवार महिला को मामूली चोट आई है, लेकिन हादसे के बाद महिला सदमे में है.