कानपुर: कानपुर-सागर हाईवे पर रविवार देर रात एक बार फिर भीषण एक्सीडेंट हो गया. यहां घाटमपुर थाना क्षेत्र के टेनापुर मोड़ के पास ओवरटेक कर रही पिकअप सामने से आ रही ट्रॉला से टकरा गई. वहीं, पिकअप के पीछे चल रही कार पीछे से टकराकर हाईवे किनारे जा पलटी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार हेतु घाटमपुर सीएससी में भर्ती कराया. यहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इस हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को किनारे कराया. इसके बाद यातायात सुचारू हो सका.
एक के बाद एक कई वाहन टकराए: पुलिस के मुताबिक, नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम निवासी जय नारायण गुप्ता पत्नी गीता गुप्ता के साथ घाटमपुर से कानपुर की ओर लौट रहे थे. घाटमपुर थाना क्षेत्र के टेनापुर मोड़ के पास पहुंचते ही आगे चल रहे तेज डीसीएम से ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान पिकअप और ट्राला की जोरदार भिड़ंत हो गई. पिकअप के पीछे से टकराकर उनकी कार हाईवे के किनारे पलट गई.
इस दर्दनाक हादसे में जय नारायण की पत्नी गीता गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. वही ट्राला क्लीनर कान्हाराव(32)और श्याम नगर चकेरी निवासी पवन बाजपेई(40)साथ ही डीसीएम चालक राजेंद्र(35) गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया. यहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हैलट रेफर कर दिया.