उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर - Road accident on Agra Delhi highway - ROAD ACCIDENT ON AGRA DELHI HIGHWAY

आगरा-दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार दो दोस्त उछल कर सड़क पर गिए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. एक गंभीर रुप से घायल है. परिजनों की तहरीर पर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दोस्तों की मौत (photo credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 9:18 AM IST

आगरा: जिले में आगरा-दिल्ली हाईवे पर सोमवार रात रुनकता पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो दोस्त की मौके पर मौत हो गई. जबकि, तीसरे की हालत गंभीर है. वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. दो दोस्तों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

घटना रात करीब 9 बजे की है. मथुरा से एक बाइक पर तीन दोस्त आ रहे थे.रुनकता के समीप आगरा-दिल्ली हाईवे पर पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे तीनों दोस्त बाइक से दूर जा गिरे. हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, तीसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़े-सहारनपुर में श्रदालुओं से भरी टेंपो में टक्कर मारकर खाई में पलटा ट्रक, 6 लोग घायल - Saharanpur road accident

डिवाइडर में फंस गया था युवक:पीछे से ट्रक की टक्कर से बाइक से उछल कर एक युवक रोड पर लगे डिवाइडर में फंस गया था. इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मशक्कत से युवक को डिवाइडर से बाहर निकाला. इसके बाद मौके पर दम तोड़ने वाले दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. हादसे के बाद चालक मौके से ट्रक लेकर भाग निकला. स्पीड ज्यादा होने की वजह से कोई ट्रक का नंबर भी नहीं देख सका.

परिवार की तहरीर पर मुकदमा :सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया, कि हादसे में 26 वर्षीय दीपक और 25 वर्षीय कमल निवासीगण राहुल नगर, बोदला की मौत हुई है. 25 वर्षीय विमल निवासी राहुल नगर, बोदला गंभीर रूप से घायल है. जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. परिजन की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़े-Watch: चन्दौली में अचानक धंसी सड़क, 15 फीट का गड्ढा होने से बाल-बाल बचे राहगीर - CHANDAULI NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details