राजस्थान

rajasthan

दिल्ली जयपुर हाइवे पर बहरोड़ के निकट सड़क हादसा, चालक फंसा केबिन में - Road accident near Behror

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 6, 2024, 3:43 PM IST

दिल्ली जयपुर हाइवे पर गुरुवार को बहरोड के निकट आगे चल रहे एक ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रहा ट्रेलर उसमें फंस गया. पीछे चल रहे ट्रेलर का चालक अपने केबिन फंस गया, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका.

Road accident near Behror
दिल्ली जयपुर हाइवे पर बहरोड़ के निकट सड़क हादसा (photo etv bharat behror)

बहरोड़. दिल्ली जयपुर हाइवे पर दो ट्रेलर टकरा जाने से एक का चालक उसके केबिन में फंस गया. उसे एक घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसका इलाज चल रहा है. सड़क हादसे के बाद लंबा जाम लग गया.

बहरोड़ दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे 48 पर आगे चल रहे ट्रेलर चालक के अचानक से ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ. इससे पीछे से आ रहा ट्रेलर उसमें जा घुसा.पिछले ट्रेलर का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया. घायल चालक दिनेश ने बताया कि वह सुबह 8 बजे जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था. बहरोड़ का फ्लाईओवर क्रॉस करते ही आगे चल रहे ट्रेलर चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए. इससे पीछे आ रहा ट्रेलर उसमें जा घुसा और हादसा हो गया. घायल चालक का इलाज बहरोड़ जिला अस्पताल में चल रहा है. साथ ही अगला ट्रेलर चालक ट्रेलर को लेकर मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना लगते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें: निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर बैरियर से टकराई कार, दो की मौत

हादसे के बाद हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम लग गया. पुलिस ने जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया. बता दें कि दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर आए दिन होने वाले सड़क हादसों से कई लोगों की जाने जा रही है.दिल्ली से जयपुर हाईवे पर जगह-जगह फ्लाई ओवर बन रहे हैं. साथ ही निर्माण का कार्य भी चल रहा है. इसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details