हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में सड़क हादसा: तीन युवकों की मौत, तीन घायल, कार ने दो बाइकों को मारी टक्कर - Road accident in Yamunanagar - ROAD ACCIDENT IN YAMUNANAGAR

Road accident in Yamunanagar: प्रतापनगर कड़कोली गांव यमुनानगर में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि कार चालक ने दो बाइक को टक्कर मार दी. दोनों बाइक पर तीन-तीन युवक सवार थे. जिनमें तीन की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए.

Road accident in Yamunanagar
Road accident in Yamunanagar

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 5, 2024, 7:22 PM IST

यमुनानगर: प्रतापनगर कड़कोली गांव के पास सड़क हादसा हो गया. खबर है कि कार चालक ने दो बाइक को टक्कर मार दी. दोनों बाइक पर तीन-तीन युवक सवार थे. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन ला इलाज यमुनानगर के ट्रॉमा सेंटर में जारी है. बताया जा रहा है कि प्रतापनगर बिलासपुर रोड पर कड़कोली गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने दो अलग-अलग बाइक पर सवार 6 युवकों को टक्कर मार दी.

कार चालक ने दो बाइकों को मारी टक्कर: टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो युवकों की मौत प्रताप नगर सामुदायिक केंद्र में ले जाते समय हो गई, जबकि एक युवक ने यमुनानगर सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जाने से पहले ही दम तोड़ दिया. मरने वाले तीनों युवक नाबालिग थे. तीनों ही यमुनानगर के कुटीपुर गांव के रहने वाले थे. सभी युवक दो बाइक पर सवार होकर बिलासपुर स्थित कपाल मोचन में एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे.

तीन युवकों की मौत, तीन घायल: बताया जा रहा है कि जब युवक कड़कोली गांव के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रही असंतुलित कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन युवोकं की मौत हो गई जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं. यमुनानगर में सड़क हादसे के बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

मौके पर कार छोड़कर फरार हुआ आरोपी: प्रताप नगर थाना प्रभारी सतनाम ने कहा कि आरोपी स्विफ्ट कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है. आरोपी की कार को कब्जे में ले लिया है. आरोपी की तलाश जारी है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है.

ये भी पढ़ें- भिवानी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के सामने एक ही परिवार के चार सदस्यों निगला जहर, रोहतक पीजीआई रेफर - family swallowed poison in Bhiwani

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या मामला: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानें क्यों दिया वारदात को अंजाम - Priest murder in Kurukshetra

ABOUT THE AUTHOR

...view details