उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर देखने को मिला. इस हादसे में डीआईजी का बेटा सहित दो लोग घायल हो गए. 4 ठेलों और 5 दोपहिया वाहनों को टक्कर मारती हुई कार आगे निकल गई. पूरी घटना रविवार रात देर रात की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड इतनी तेज थी कि ब्रेकर पर आकर कार उछल गई और बेकाबू हो गई. हादसे में घायल हुए उदयपुर एसीबी के डीआईजी राजेन्द्र गोयल के 23 वर्षीय बेटे को जिला हॉस्पिटल से रेफर कर निजी अस्पताल ले जाया गया है.
सूरजपोल थाना इंचार्ज सुनील चारण ने बताया कि माली कॉलोनी (रिंग रोड) पर एसीबी डीआईजी के बेटे उत्कर्ष गोयल (23) समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उत्कर्ष फल खरीदने के लिए आया था. इस दौरान फल के ठेले के पास ऑडी ने उत्कर्ष को टक्कर मारी. बाइक सवार भगवती लाल (30) को कार ने पहले ही चपेट में ले लिया था. भगवती लाल का जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पुलिस टीमें बनाकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. ऑडी ड्राइवर की तलाश की जा रही है.