राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ऑडी ने DIG के बेटे सहित दो को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती - Road Accident in Udaipur - ROAD ACCIDENT IN UDAIPUR

Audi Hits DIG Son उदयपुर में तेज रफ्तार ऑडी ने कई वाहनों को चपेट में ले लिया. हादसे में डीआईजी का बेटा सहित दो लोग घायल हो गए. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ऑडी ने DIG के बेटे को मारी टक्कर
ऑडी ने DIG के बेटे को मारी टक्कर (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 2:10 PM IST

उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर देखने को मिला. इस हादसे में डीआईजी का बेटा सहित दो लोग घायल हो गए. 4 ठेलों और 5 दोपहिया वाहनों को टक्कर मारती हुई कार आगे निकल गई. पूरी घटना रविवार रात देर रात की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड इतनी तेज थी कि ब्रेकर पर आकर कार उछल गई और बेकाबू हो गई. हादसे में घायल हुए उदयपुर एसीबी के डीआईजी राजेन्द्र गोयल के 23 वर्षीय बेटे को जिला हॉस्पिटल से रेफर कर निजी अस्पताल ले जाया गया है.

सूरजपोल थाना इंचार्ज सुनील चारण ने बताया कि माली कॉलोनी (रिंग रोड) पर एसीबी डीआईजी के बेटे उत्कर्ष गोयल (23) समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उत्कर्ष फल खरीदने के लिए आया था. इस दौरान फल के ठेले के पास ऑडी ने उत्कर्ष को टक्कर मारी. बाइक सवार भगवती लाल (30) को कार ने पहले ही चपेट में ले लिया था. भगवती लाल का जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पुलिस टीमें बनाकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. ऑडी ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

पढ़ें.दो बाइक में आमने-सामने भीषण भिड़ंत, एक की मौत

प्रत्यक्ष दर्शनों ने कही बड़ी बात :एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार की स्पीड काफी ज्यादा थी. घटनास्थल से करीब 100 मीटर पहले ब्रेकर पर कार जोर से उछली और बेकाबू हो गई. कार ने पहले बाइक सवार भगवती लाल को चपेट में लिया, जिससे वह दूर जाकर गिरा. फिर कार बाइक को घसीटती हुई तेज रफ्तार में आगे बढ़ी. सड़क किनारे ठेला लगाए लोगों ने कार को देख लिया और बिना समय गंवाए वो वहां से भागे. कार ने ठेलों और वहां खड़ी बाइकों को टक्कर मारी, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. ठेलों से फल गिरकर बिखर गए. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कार में 3 युवक सवार थे और कार में तेज आवाज में गाने बज रहे थे.

घटनास्थल के नजदीक ही होटल पर काम करने वाले रंजीत ने कहा कि गाड़ी लहराती हुई आई थी, जिससे ये हादसा हुआ. ऑडी कार का आगे का हिस्सा वहीं फुटपाथ पर पड़ा था. सफेद रंग की एक बाइक नाली में जाकर फंस गई. ठेला लगाने वाले देर तक सड़क पर फैले फलों को इकट्ठा करते रहे.

Last Updated : Jun 17, 2024, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details