छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, 10 बुरी तरह से घायल - ROAD ACCIDENT IN SURAJPUR

सूरजपुर में सोमवार देर शाम हुए सड़क हादसे में एक की मौत और 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Road Accident in Surajpur
सूरजपुर में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2024, 11:01 PM IST

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आ रही है. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, ऑटो चालक सहित 10 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं.

अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा : सूरजपुर के बरोल गांव से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव से महिलाएं ऑटो में सवार होकर गई रवाना हुईं थी. कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि ऑटो चालक सहित 10 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. इस हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय सूरजपुर इलाज के लिए लाया गया है.

सड़क हादसे में एक महिला की मौत (ETV Bharat)

हादसे की सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे और सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया : विमलेश दुबे, निरीक्षक, कोतवाली थाना

घायलों को अंबिकापुर किया रेफर : जिला चिकित्सालय सूरजपुर में घयालों को लाया गया है. जहां डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद आठ गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लियर रेफर कर दिया है. वहीं एक का हालत बेहतर है, जिसका सूरजपुर जिला अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है. वहीं, एक महिला की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो गई थी.

हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. 10 घायलों को यहां लगाया गया. सभी को सर में गंभीर चोट आई है. एक को छोड़कर बाकी 9 घायलों को अंबिकापुर एमसीएच रेफर किया है : डॉहर्षवर्धन शर्मा, चिकित्सक

सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने इस हादसे के संबंध में टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. वहीं, सड़क हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है.

फिल्म ''द साबरमती रिपोर्ट'' छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, साय कैबिनेट का बड़ा फैसला
कोयला खदान के लिए मलगांव अधिग्रहित किया, लेकिन मुआवजा नहीं मिला, कलेक्ट्रेट में छलका ग्रामीणों का दर्द
आरक्षण में कटौती से नाराज ओबीसी वर्ग, चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ करने दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details