सूरजपुर : शासन की महत्वाकांक्षी योजना 108 एम्बुलेंस को जीवन दायिनी के नाम पर जाना जाता है. लेकिन सूरजपुर जिले में इसका फायदा लोगों को ठीक से नहीं मिल रहा है. यही वजह है कि अक्सर सड़क पर ही घायलों की मौत हो जाती है. ताजा मामला सूरजपुर के कल्याणपुर का है, जहां एंबुलेंस ना मिलने से पिकअप में घायलों अस्पताल लाया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई.
स्कूटी और बाइक की जबरदस्त टक्कर : सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की यह घटना है. यहां बीती रात स्कूटी और बाइक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन घायलों को समय पर 108 एंबुलेंस सेवा का लाभ नहीं मिल पाया, जिससे इन्हें पिककप वाहन से जिला अस्पताल सूरजपुर लाया गया.
घायलों को मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर किया रेफर (ETV Bharat Chhattisgarh)
घायलों के सिर और नाक में गंभीर चोटें आईं थी. जिला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार कर दो लोगों की स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया. इसी दौरान एक युवक की मौत हो गई : डॉ मिंतेश सिंह, चिकित्सक, जिला हास्पिटल सूरजपुर
सवालों के घेरे में 108 एंबुलेंस सेवा : सूरजपुर जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर मिंतेश सिंह ने बताया कि कल्याणपुर में हादसा हुआ. बाइक और स्कूटी की भिड़ंत हुई. दो लोगों की हालत नाजुक थी, एक शख्स थोड़ा ठीक था. हायर सेंटर रेफर किया गया. डॉक्टर मिंतेश सिंह ने 108 एंबुलेंस को लेकर चिंता भी जाहिर की. उन्होंने बताया कि 108 एंबुलेंस के लिए फोन करने पर उनको समय पर फोन नहीं लगता है. लेट फोन उठाते हैं. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों को सुविधा मिले.