रोहतास:बिहार के रोहतास में दर्दनाक हादसामें दमकल गाड़ी पर तैनात एक कर्मी की मौत हो गई. दमकल की गाड़ी को पीएम मोदी के कार्यक्रम में लगाया गया था. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद देर शाम कर्मी दमकल की गाड़ी लेकर वापस लौट रहा था, इसी दौरान वह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. घटना डेहरी इलाके के कोल डिपो के समीप की है.
सड़क हादसे में दमकल कर्मी की मौत: मिली जानकारी के मुताबिक दमकल कर्मी देवेंद्र पासवान शनिवार देर शाम काराकाट के सुअरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा समाप्त होने के बाद गाड़ी लेकर डेहरी पुलिस केंद्र लौट रहा था. इसी दौरान दमकल की गाड़ी में कुछ खराबी आ गई थी. तभी देवेंद्र पासवान गाड़ी से उतरकर देख रहा था, इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने उले जोरदार टक्कर मार दी.
घटना से परिजनों में कोहराम: घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और आनन-फानन में कर्मी को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया, पर इलाज के दौरान देवेंद्र पासवान की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक कैमूर जिला के सोनहन थाना के सेमरा गांव का निवासी था.