पटना :पटना में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार हाईवा ने खेत से काम कर लौट रहे तीन लोगों को रौंद दिया. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला घायल है, जिसे पटना एम्स रेफर किया गया है. मरने वाली दादी-पोती थी. यह हादसा पटना-पालीगंज मुख्य मार्ग के बिक्रम के रानीतलाब थानाक्षेत्र के पकड़ौंधा गांव के पास हुआ.
दादी-पोती की मौत से मातम :इधर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है. इधर घटना के बाद अक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तकरीबन 4 घंटे के जाम के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
''पकरौंधा गांव के पास खेत से काम कर लौट रहे तीन लोगों को हाइवा ने रौंद दिया. जिसमे दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक महिला घायल है. जिसका इलाज पटना में चल रहा है. हाइवा को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल लोगों को काफी समझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया है.''-दुर्गेश कुमार गहलोत, रानीतलाब थानाध्यक्ष
अनियंत्रित हाईवा ने बरपाया कहर :मिली जानकारी के अनुसार पटना से सटे बिहटा पालीगंज कनपा मुख्य मार्ग पर तेजरफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने खेत से सोहनी कर आ रहीं दो महिला समेत एक बच्ची को कुचल दिया है. जिसमें एक महिला और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं एक महिला गम्भीर रूप से जख्मी हो गई.