पटना: बिहार के मसौढ़ी मेंट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई. इस हादसा में कई लोगों के मरने की आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा बाजार की है. टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क के किनारे पानी भरे गड्डे में गिर गई है. जिससे टेंपो पर सवार तकरीबन 10 से अधिक लोग उसमें दब गए हैं.
"नूरा बाजार के समीप ट्रक और ऑटो में टक्कर हुई है. कई लोग ऑटों में दब गए हैं. कितने लोग घायल और मरे हैं उसकी जांच की जा रही है. अभी स्पष्ट कुछ नहीं हो रहा है."- विजय यादवेंदु, थानाध्यक्ष मसौढ़ी
ट्रक ऑटो पुल से नीचे गिरा:घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची हैं और ट्रक से दबे हुए टेंपो से घायलों अस्पताल में भेजा गया. बताया जाता है कि खराट गांव से प्रत्येक दिन पटना मजदूरी करने के लिए लोग जाते हैं और देर रात को वह अपने घर लौटते हैं. इसी दौरान हादसा हो गया.
"ऑटो ट्रक में टक्कर हुई है. दोनों सड़क किनारे पानी में गिर गया है. ऑटो-ट्रक के नीचे से दबा हुआ है. तकरीबन ऑटो पर 10 लोग थे सभी लोगों की मरने संभावना बताई जा रही है." -राजीव सिंह, स्थानीय