डीडवाना.जिले के परबतसर उपखण्ड के हरसोर मार्ग पर नाथ का बेरा और कवलाद गांव के बीच दो पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया. शवों को मोर्चरी में रखवकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के आने के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार एक पिकअप करकेडी से भादवा की तरफ जा रही थी. वहीं दूसरी पिकअप सामने से आ रही थी. ग्राम कंवलाद के पहले ओवरटेक करते समय पिकअप का टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही पिकअप से जा टकराई. हादसे में परमा राम, जगदीश व गीगा राम पिकअप में बुरी तरह फंस गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया. वहीं जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया.