राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, एक घायल - Road Accident in Nagaur - ROAD ACCIDENT IN NAGAUR

नागौर के कुचेरा में आरओबी पर बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक ही परिवार के एक बच्ची, एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई.

बस ने बाइक को टक्कर मार दी
बस ने बाइक को टक्कर मार दी (ETV Bharat Nagaur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 1, 2024, 8:35 PM IST

नागौर. जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र में सोमवार को मानकर आरओबी पर बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में एक परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जेएलएन अस्पताल से अनुसार पांचौड़ी क्षेत्र के देऊ निवासी शफी खान अपनी पत्नी शहनाज, पुत्र वधु गुड्डी पत्नी असलम और चार वर्षीय चीनू को लेकर मोटरसाइकिल से पुल पर चढ़ रहा था. इस दौरान जोधपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही लोक परिवहन सेवा की बस के चालक ने लापरवाही से गलत दिशा में जाकर मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया.

आंखों के सामने चली गई तीन जान :प्रत्यक्षदर्शी पुखराज ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि हर कोई सदमे में आ गया. बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि बस ने मोटरसाइकिल को करीब 150 फीट तक घसीट लिया. हादसे में शफी की मौके पर मौत हो गई, जबकि बहु और पोती चीनू को जेएलएन ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शफी की पत्नी की गंभीर हालत होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

पढ़ें.नागौर में सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 100 मीटर तक कार को घसीटता ले गया ट्रेलर -

आरओबी पर पहले भी हो चुके हादसे :शहर के मानासर रेलवे फाटक पर बनाया गया आरओबी दुर्घटनाओं का ब्लैक स्पॉट बन गया है. इससे पहले भी यहां तीन हादसे हो चुके हैं. बता दें कि जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर सोमवार दोपहर में भी सड़क हादसा हुआ था, जिसमें कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details