राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओवरटेक करते समय ट्रक से टकराई बोलेरो, 3 लोगों की मौत - Road Accident in Nagaur

Bolero Collides with Truck, नागौर में ओवरटेक करते समय बलेरो ट्रक से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 11, 2024, 6:34 PM IST

ओवरटेक करते समय ट्रक से टकराई बोलेरो
ओवरटेक करते समय ट्रक से टकराई बोलेरो (Etv Bharat Nagaur)

नागौर. जिले के नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम करीब पांच बजे सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर चीख पुखार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ओवरटेक करते समय हुआ हादसा : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खींवसर क्षेत्र के नंदवाणी गांव के माधाराम देवासी (45), गुड़िया निवासी मेहराम देवासी (60) और तोड़ियाना निवासी भीकाराम देवासी (48) बोलेरो में सवार होकर गुड़िया से नंदवाणी जा रहे थे. गाड़ी नंदवाणी गांव का रहना वाला विजय सिंह चला रहा था. नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टांकला के पास एक ट्रक को ओवरट्रेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक से बोलेरा टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

इसे भी पढ़ें.वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच - road accident in alwar

इनकी हुई मौत :पुलिस के अनुसार हादसे में माधाराम, मेहराम और भीकाराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, हादसे में विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया और घायल को अस्पताल पहुंचाया. यहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव खींवसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details