कोरिया :छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बाड़ी जनकपुर गांव में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे बने एक घर में घुस गया. इस हादसे में एक मासूम बच्चे सहित महिला की मौत हो गई है.
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर में घुसा : यह घटना कोरिया कोरिया जिला मुख्यालय से 1 किमी दूर बाड़ी जनकपुर गांव की है. पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर सूरजपुर जिले के प्रेमनगर के एक वाहन मालिक का था, जिसे ट्रॉली रिपेयर सेंटर में मरम्मत के लिए लाया गया था. गुरुवार को वाहन की टेस्ट ड्राइव के लिए रिपेयर सेंटर में काम करने वाले 18 वर्षीय युवक राजेश चौधरी ने इसे सड़क पर निकाला. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. ट्रैक्टर पहले दीवार को तोड़ते हुए एक कमरे में घुस आया, फिर आंगन में बैठे लोगों को कुचल दिया.
एक मासूम सहित महिला की मौत : इस दर्दनाक हादसे में एक माह के मासूम और 60 वर्षीय महिला की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई. मासूम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैकुंठपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.