छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे घर में घुसा, एक मासूम सहित महिला की मौत - ROAD ACCIDENT IN KOREA

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे बने एक मकान में घुस गया. घटना में एक मासूम और महिला की मौत हो गई.

tractor rammed into a house in Korea
अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2024, 9:01 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 9:47 PM IST

कोरिया :छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बाड़ी जनकपुर गांव में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे बने एक घर में घुस गया. इस हादसे में एक मासूम बच्चे सहित महिला की मौत हो गई है.

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर में घुसा : यह घटना कोरिया कोरिया जिला मुख्यालय से 1 किमी दूर बाड़ी जनकपुर गांव की है. पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर सूरजपुर जिले के प्रेमनगर के एक वाहन मालिक का था, जिसे ट्रॉली रिपेयर सेंटर में मरम्मत के लिए लाया गया था. गुरुवार को वाहन की टेस्ट ड्राइव के लिए रिपेयर सेंटर में काम करने वाले 18 वर्षीय युवक राजेश चौधरी ने इसे सड़क पर निकाला. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. ट्रैक्टर पहले दीवार को तोड़ते हुए एक कमरे में घुस आया, फिर आंगन में बैठे लोगों को कुचल दिया.

परिजनों और कोरिया डीएसपी का बयान (ETV Bharat)

एक मासूम सहित महिला की मौत : इस दर्दनाक हादसे में एक माह के मासूम और 60 वर्षीय महिला की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई. मासूम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैकुंठपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

घटना के समय बच्चा झूले में सो रहा था और उनकी भाभी धान साफ कर रही थीं. आंगन में मौजूद अन्य परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए : मुन्ना यादव, मृतक बच्चे के पिता

ट्रैक्टर चालक को पुलिस के हवाले किया : इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक राजेश चौधरी और उसका सहयोगी महेश्वर सिंह मौके से भागने की कोशिश करने लगे. उन्हें गुस्साए ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा और जमकर पिटाई की. जिसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.

बैकुंठपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जनकपुर में एक हादसा हुआ है, जिसमें एक माह के बच्चे और महिला की मौत हो गई है. आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है : कविता ठाकुर, डीएसपी, कोरिया

मालिक और ट्रैक्टर चालक से पूछताछ जारी : बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने वाहन मालिक और ट्रैक्टर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बिना लाइसेंस के युवक को ट्रैक्टर चलाने की अनुमति क्यों दी गई. वहीं, ग्रामीणों ने भी प्रशासन से इस मामले में न्याय दिलाने की अपील की है.

छत्तीसगढ़ में सस्ते सिलेंडर पर सियासत, ₹500 में सिलेंडर के वादे को लेकर कांग्रेस हमलावर
वन रक्षक भर्ती परीक्षा, आधुनिक गैजेट्स की मदद से किया गया फिजिकल टेस्ट
प्राचार्य ने खुद BEO बनने DEO को भेजा फर्जी आदेश, जांच हुई तो पहुंचा जेल
Last Updated : Nov 28, 2024, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details