कोरिया:जिले के पटना क्षेत्र में सोमवार को स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलट गया. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही के चलते ऑटो पलटा. इस हादसे में 10 बच्चों को चोटें आईं है. जानकारी के बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने ऑटो चालक सुनेतलाल सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया है. दुर्घटना में शामिल ऑटो को जब्त कर लिया गया है.
प्राचार्य ने की शिकायत: दरअसल, पटना क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य ने घटना की जानकारी थाना पटना को दी. प्राचार्य ने जानकारी दी कि ऑटो चालक सुनेतलाल ने स्कूली बच्चों को घर छोड़ने के दौरान लापरवाही पूर्वक वाहन चलाया. वाहन छिंदिया गांव के पास पलट गई. इस दुर्घटना में दस बच्चे घायल हुए. इनमें से कई बच्चों को गंभीर चोटें आई है. सभी बच्चों का उपचार चल रहा है.