किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. आए दिन सड़क हादसों में यहां मासूम लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला हिमाचल में किन्नौर के निचार खंड के चौरा घरशु मार्ग पर सामने आया है. यहां एक बोलेरो कैंपर करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी.
इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य लोग घायल हुए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सड़क हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस की जानकारी के मुताबिक बोलेरो कैंपर रविवार दोपहर करीब एक बजे चौरा से घरशु की ओर सामान लेकर जा रहा था. गाड़ी जब छोटा कंबा पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में संजीव कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी गांव घरशु की मौत हो गई.