खगड़िया:बिहार केखगड़िया में भीषण सड़क हादसे ने शादी के माहौल को मातम में बदल दिया. दरअसल जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के संसारपुर के पास एनएच 31 पर बारातियों से भरी स्कार्पियो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग जख्मी हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत: परिजनों के मुताबिक स्कॉर्पियो और ट्रक, दोनों के ड्राइवर शराब के नशे में थे. दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही ट्रक से अनियंत्रित स्कॉर्पियो जा टकराई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. घटनास्थल पर ही दो मासूम बच्चे के साथ एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हुए हैं.
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस:इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया, वहीं घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. एक साथ तीन लोगों की मौत से परिवार वालों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, उनका रो-रो कर बुरा हाल है. मृतकों में 31 वर्षीय अमर कुमार, डेढ़ वर्षीय आयुष, 5 वर्षीय शिबू कुमार शामिल है. वहीं अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
बारात जा रहे थे सभी लोग: स्कार्पियो में सवार सभी लोग बांका से खगड़िया के लाभ गांव बारात जा रहे थे, इसी दौरान यह घटना घटी. दुर्घटना में दूल्हे के भाई और दो भतीजे की मौत हो गयी है. घटना के कारण शादी भी नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:पटना में ऑटो सवार सात लोगों की मौत के बाद खुली यातायात पुलिस की नींद, ओवर स्पीडिंग करने वालों पर कार्रवाई जारी - Patna Traffic Police